एक सप्ताह में ही बढ़ी टोरंटो पब्लिक लाईब्रेरी की लोकप्रियता
टोरंटा। लॉकडाउन के समयाकाल में कर्बसाईड पिकअप योजना को बढ़ावा मिला, जिसके लिए आज दर्जनों पुस्तक प्रेमी कतारों में लगकर अपने प्रिय पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए यहां एकत्र हुए, ये देखते हुए स्पष्ट माना जा रहा हैं कि लोगों को कर्बसाईड पिकअप योजना पसंद आ रही हैं और सभी ग्लवस भरे हाथों में और मास्क लगे चेहरे से मुस्कुराती हुई आंखों से लाईब्रेरियनस का धन्यवाद दे रहें हैं। प्रतिबंधों के बावजूद टोरंटो पब्लिक लाईब्रेरी की लोकप्रियता में इजाफा होना बहुत असाधारण लग रहा हैं, जहां आज डिजीटल युग में लोगों को केवल मोबाईल फोनों से ही साहित्य पढ़ने की आदत हो रही थी, वहीं पुस्तकों के प्रति प्रेम सभी को आश्चर्य कर रहा हैं। सिटी के उत्तरी जिले में स्थित सार्वजनिक लाईब्रेरी की प्रबंधक साराह ब्रेडली ने बताया कि आज जहां लोगों को पुस्तकों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा हैं वहीं लोगों का पुस्तक प्रेम देखकर आश्चर्य हो रहा हैं। टीपीएल के एक अन्य शाखा के प्रबंधक ने बताया कि केवल आठ जून तक ही इसकी 67 शाखाओं में पुस्तकों की भारी मांग दर्ज की गई हैं। जिसमें लोगों ने अपनी पसंदीदा पुस्तकों की 70 प्रतिशत तक डीवीडी और सीडी आदि की मांग को दर्ज किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि केवल दो से तीन दिनों में ही ऑनलाईन बुकिंग द्वारा 3,685 पुस्तकों को बुक कर दिया गया था। जिसके जल्द ही कई गुणा बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही हैं। हमारे विचार से यह एक लंबी कहानी हैं और मौजूदा स्थितियों को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही हैं कि वे अपने इस उत्साह को बरकरार रखे और इस समय आवश्यकता के अनुसार अपने पुस्तक प्रेम को बरकरार रखते हुए इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाएं।
Comments are closed.