प्रवासी वर्करों ने अपनी मांगों को पूरा के लिए आयोजित की वर्चुअल रैली

टोरंटो। कोविड-19 महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित होने वाले वर्गों में प्रवासी कर्मचारी वर्ग सबसे आगे हैं, जानकारों के अनुसार देश के प्रवासी वर्करों ने अपने अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और संबंधित सांसदों से मांग करते हुए देश के सभी अस्थाई निवासियों को संपूर्ण अप्रवासी अधिकार देने की मांग उठाई हैं। प्रवासी अधिकार नेटवर्क के अनुसार आयोजित इस रैली का मुख्य लक्ष्य यह था कि प्रवासी मजदूरों को उनके अधिकारों के अंतर्गत वे सभी अधिकार प्रावधानित करवाएं जाएं जिनकी उन्हें बेहद आवश्यकता हैं। संबंधित विभाग की महिला प्रवक्ता शैरॉम राहो ने बताया कि कोविड-19 वायरस के प्रकोप से हमारे समाज को बहुत अधिक हानि पहुंची हैं, इस समय न तो समय पर काम नहीं मिल रहा जिससे जीवन-यापन की समस्या बहुत अधिक रहो रही हैं, पराये देश में सबसे अधिक समस्या रहने और खाने की होती हैं और इस संकट के समय में यदि सरकार भी सहयोग न करें तो समस्या दोगुनी हो जाती हैं। गरीबों और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर अधिक ध्यान देने के लिए इस वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया, जिसके कारण इस समय जब उनका रोजगार समय पर नहीं मिल पा रहा हैं तो वे अपनी आवश्यकताओं का कैसे ख्याल रख सकेंगे। इस समय देश में वैसे ही जातिय हिंसा को लेकर बहुत अधिक गर्मा-गर्मी का माहौल चल रहा हैं, इस समय अधिक बातों को तूल नहीं देते हुए हमारी सरकार और संबंधित सांसदों से यही मांग हैं कि इस वर्ग की ओर अधिक ध्यान देते हुए कुछ राहत पैकेजों की घोषणा की जाएं जिससे भविष्य में होने वाली समस्याओं से कुछ हद तक बचा जा सके।

You might also like

Comments are closed.