जीटीए के कई स्थानों पर अश्वेत जातिय हिंसा के विरोध में प्रदर्शनों का आगाज
टोरंटो। अमेरिका में हुई जॉर्ज घटना के इतने दिन बीत जाने के पश्चात भी अभी तक कैनेडा में जातिय हिंसा के विरोध में प्रदर्शनों में कोई कमी नहीं हो रही हैं, ब्लैक लाईव मैटर कार्यक्रम के अंतर्गत अभी भी कई क्षेत्रों में प्रदर्शनकारी अपने अपने स्तरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जॉर्ज फ्लाईड के अंतिम शब्दों को याद करते हुए ये प्रदर्शनकारी कैनेडा में पूर्ण रुप से जातिय भेदभाव को बंद करने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक ओर जहां कोविड-19 का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी ओर श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों मारे गए अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा हैं, अब यह चिंगारी कैनेडा के मिसिसॉगा में भी फैल रही हैं, गत दिवस इस घटना के विरोध में सैकड़ों प्रदर्शनकारी जुटे, इन लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का मार्ग अपनाना ही उचित समझा। यह रैली सेलीब्रेशन स्कावयर से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए हुरंटेरियो स्ट्रीट पहुंची, इस रैली में उपस्थित अधिकतर लोगों ने ”जातिवाद सबसे बड़ी महामारी” और ”साईलेंस इज वायलेंस” आदि लिखित बोर्ड पकड़ रखे थे, जो उनके अश्वेतों पर हो रहे अत्याचारों की कहानी चीख-चाीख कर कह रहे थे। ये लोग पील प्रांतीय पुलिस द्वारा जल्द ही राज्य के प्रमुख मार्गों पर बॉडी-वोर्न कैमरा आदि के सुझाव को मान्यता देते हुए इसे शीघ्र ही कार्यन्वित करने का सुझाव दे रहे थे। ब्रैम्पटन मेयर बोनी क्रोम्बी ने भी इस मामले पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि यह एक उत्तम सुझाव हैं और जल्द ही कैनेडा के मुख्य मार्गों पर इस प्रकार की सुविधा होने से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटेगी और तुरंत ही अपराधी सामनेे आ जाएगा।
Comments are closed.