राज्य के आदेशों का सामना कर करे हैं कुछ मॉन्ट्रीयल बार

मॉन्ट्रीयल। गत 15 जून से क्यूबेक सरकार ने अपने रिओपन में बारस को खोलने की अनुमति तो दे दी हैं, परंतु ये बारस किसी को भी खाना सर्व नहीं कर सकते केवल यहां से आपको अल्कोहल ही मिल पाईंगी, इससे बारस मालिकों को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्राहकों को सभी प्रकार के खाने व पीने की सुविधाएं देने वाले ये बारस अब केवल कुछ सेवाएं ही प्रावधानित करवा पा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को कमी से इन्हें रिओपन में घाटे का सौदा करना पड़ रहा हैं। ज्ञात हो कि जिगी ईचेनबॉम नामक राज्य के एक प्रख्यात बार चेन का यहीं कहना हैं कि यह समस्या इस वर्ष राज्य में बारस की बिक्री को कम कर देगी और सप्तांहत आदि पर होने वाली भारी भरकम बिक्रीयों को भी गिरा देगी। उन्होंने बताया कि उनके पबस ग्राहकों को बड़ी मात्रा में अल्कोहल उत्पाद पैक करके देते थे और उसके साथ साथ उनके पसंदीदी भोजन को भी उपलब्ध करवाते थे, परंतु ऐसा नहीं हो रहा। लेकिन क्यूबेक सरकार ने स्पष्ट कह दिया कि अभी फिलहाल किसी भी रेस्टॉरेंट में खाना सर्व नहीं किया जा सकेगा, जिसकी परेशानी से ये रेस्टॉरेंट व बारस जल्द ही वित्तीय संकट का सामना कर सकते हैं। इस परेशानी से राज्य के सभी बारस अपनी मुश्किलें बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोकल मर्चेंटस एसोसिएशन का कहना है कि इस समय हमारे लिए दोनो बातें दुविधापूर्ण हैं यदि हम रिओपन में अपनी संस्थाएं खोलते हैं तो उसमें सरकारी आदेशों का पालन पूर्ण रुप से करना होगा नहीं तो भारी फाईन भरना होगा यदि सरकारी आदेश मानते हैं तो ग्राहकों को पूरी सुविधा नहीं दे पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने यह साख पिछले कई वर्षों में अपने ग्राहकों के साथ मधुर रिश्ते बनाकर बनाई हैं और सुविधाएं नहीं दे पाने के कारण यह धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी, इसका हमें गहरा दु:ख हैं, सरकार को इन पहलुओं पर गौर करना होगा और समस्याओं को जल्द ही निपटाने पर विचार करना होगा। बारस का कहना है कि टॉप क्वालिटी के अल्कोहल उत्पादों के साथ कुछ सुविधाओं में ढील मुहैया करवाने से सरकारी राजस्व में अवश्य ही बढ़ोत्तरी होगी, इसलिए उपायों पर विचार करना होगा।

You might also like

Comments are closed.