स्पेन्डिग बिल का समर्थन करेगी एनडीपी
महामारी काल में चुनाव नहीं होने देने की मंशा जाहिर करते हुए एनडीपी प्रमुख ने कहा कि वे केंद्र सरकार के समर्थन में हैं और देश में चुनावी माहौल पैदा कर दोहरी मार नहीं दे सकते।
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को एक बार फिर से आश्वस्त करते हुए एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के स्पेन्डिग बिल के समर्थन में वे सरकार के साथ हैं और संसद में उनके पक्ष में मत देंगे। उन्होंने माना कि कोविड-19 महामारी काल में वह देश में चुनावी सरगर्मियां पैदा करके देश को दोहरे संकट में नहीं डाल सकते। ज्ञात हो कि लिबरल सरकार द्वारा इस संकट काल में बेरोजगारों को राहत देने के विचार से प्रति माह 2000 डॉलर के भुगतान हेतु स्पेन्डिग बिल पेश किया, जिसके लिए प्रमुख विपक्षी कंसरवेटिवस ने इस बिल की आड़ में बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए कहा गया था कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एनडीपी की महिला प्रवक्ता मेलानी रिचर ने बताया कि संसद में न्यू डेमोक्रेट के सांसद इस बिल के पक्ष में मतदान करेंगे और सरकार के प्रति अपना समर्थन जाहिर करेंगे। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की इस वित्तीय सहायता योजना में 6 बिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा, जिसकी अवधारणा यदि संसद में पारित की जाती हैं तो इसे जल्द ही बढ़ाकर 81 बिलीयन डॉलर किया जाएगा। केंद्र सरकार के अनुसार भविष्य में इसे बढ़ाकर आगामी आठ सप्ताह तक किया जाएगा, जिससे बेरोजगारों को अगले दो माह तक किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक तंगी न हो और वे इस महामारी काल में स्वयं और अपने परिवार के जरुरत की आवश्यकताओं को नियमित पूरा कर सके। सीईआरबी के अनुसार सरकार ने इस योजना में संशोधन करते हुए अब उन लोगों को भी इसमें शामिल किया हैं, जिन्होंने अपनी जॉब गत 16 सप्ताह के अंदर ही खोई हो, पहले यह प्रतिबद्धता 24 सप्ताह के अंदर नौकरी जाने के लिए मान्य थे। केंद्र सरकार ने इस योजना को अप्रैल से लागू कर दिया गया, जिसके पश्चात अब इसे अगले आठ सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गई हैं। विपक्ष ने बुधवार को जारी अपनी घोषणा में इस बिल के प्रति समर्थन नहीं देने की घोषणा की हैं और आगामी सत्र पर इसके पारित होने का पूरा भविष्य टिका हुआ हैं। बिल को पारित करने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली हैं और अब देखना यह है कि संसद सत्र में ऊंट किस करवट बैठता हैं।
Comments are closed.