कैनेडा ने संरा सुरक्षा परिषद् में अस्थाई सीट बिड गंवाई

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के शासन काल में एक और सुनहरा अवसर जुड़ने से एक बार फिर नाकामी हाथ लगी, एतिहासिक पल में सोशल डिशटेन्ट के साथ मतदान करते हुए कैनेडा का नाम इस अस्थाई सीट के साथ प्रबल दावेदारी में से एक माना जा रहा था। पश्चिमी समय के अनुसार प्रात: 9 बजे इस सीट के चुनाव हुआ, ज्ञात हो कि इस मतदान में 193 संरा राजदूतों का जमावड़ा होगा जो कोविड-19 महामारी काल में स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए इस चुनाव में भाग लिया और अपना-अपना मतदान किया। इस मतदान के लिए विदेश मंत्री फ्रांसकोईस – फिलीपी चैम्पेज न्यूयॉर्क सिटी के लिए रवाना हो गए हैं, वह अपनी निजी कार से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई थी। गौरतलब है कि कैनेडा को इसके लिए अपने दो प्रबल प्रतिद्वंदियों नॉरवे और आयरलैंड को मात देनी थी, जिसे वह पुरा नहीं कर पाया और बिड से अपनी भागीदारी गंवा दी। यूरोपियन देशों का कहना है कि कैनेडा को अपने दोनों प्रतिद्वंदियों के साथ-साथ अफ्रीका, लेटिन अमेरिका और अरब देशों को भी इस दौड़ में पीछे करना था, तभी उसकी सीट की दावेदारी और अधिक मजबूत हो सकेगी। चैम्पेज ने अपने साक्षात्कार में कहा कि यह कैनेडा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती, यदि कैनेडा ने अपने सभी अवरोधों को पार कर लिया तो संरा में अस्थाई सीट पक्की करना एक ऐतिहासिक पल होता, परंतु ऐसा नहीं हो पाया। सरां में अपनी योग्यता प्रमाणित करके जलवायु परिवर्तन की समस्या को कैनेडा और अच्छी तरह से दुनिया के सामने ला सकता और इस महामारी काल में जलवायु परिवर्तन जैसी समस्या से निपटने के लिए भी कारगर भूमिका अदा करता। चैम्पेज ने यह भी माना कि कैनेडा पिछले दिनों से इस सीट के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हैं, जिस कारण से इसमें सफलता प्राप्त करने का कैनेडा का पूरा अधिकार हैं और हमें पूर्ण आशा थी कि ये परिणाम अवश्य ही उनके पक्ष में होते, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।

You might also like

Comments are closed.