21 जुलाई तक कैनेडा-अमेरिका सीमाएं बंद रहेगी : ट्रुडो
टोरंटो। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि कैनेडा और संयुक्त राष्ट्र के आपसी सहयोग से यह घोषणा की गई हैं कि अगले माह की 21 जुलाई तक कैनेडियनस सीमाएं गैर-महत्वपूर्ण वस्तुओं की आवाजाही के लिए बंद होगी। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने इस बात का भी स्पष्ट उत्तर देते हुए कहा कि अभी फिलहाल सीमाओं पर कोई भी छूट नहीं मिलेगी, जिसके लिए व्यापार वर्ग और स्थानीय लोगों ने सरकार ने बहुत अधिक दबाव बना रखा हैं। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने मार्च से देश की सीमाएं पूर्णत: बंद कर रखी हैं और केवल फ्रंटलाईन कार्यों के लिए ही इसमें राहत देने की बात को स्वीकारा किया गया। मार्च के पश्चात तीन बार इसे बढ़ाया गया हैं और इस बार इसके विस्तार की तिथि 21 जुलाई तक सुनिश्चित की गई हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सभी प्रकार के गैर महत्वपूर्ण यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगा रखा था, जिसमें छूट देते हुए अब छुट्टियां बीताने और शॉपिंग ट्रीपस, महत्वपूर्ण कर्मचारियों की आवाजाही, ट्रेड शीपमेंटस और अस्थाई विदेशी मजूदरों को इस बार कुछ शर्तों के साथ आवाजाही की ईजाजत होगी। दोनों देशों के मध्य पिछले कई वर्षों से भारी संख्या में लोगों का आवागमन चल रहा हैं और कई व्यापारिक यात्राओं के बंद होने से यहां व्यापार पर भी बहुत अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा हैं, जिसके लिए अब सरकारों ने कुछ शर्तों के साथ इन्हें खोलने पर विचार कर लिया हैं, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक मुद्दों को हल किया जा सके। गौरतलब है कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के दूसरे दौर के प्रारंभ होने की संभावनाओं से भी कैनेडा में डर व्याप्त हो रहा हैं, इसलिए भी सरकार चिंतित हैं और जल्द ही उचित योजनाओं के साथ प्रतिबंधों में विशेष छूट की योजना को कार्यन्वित किया जा रहा हैं।
Comments are closed.