सड़क दुर्घटना में मारी गई मां, बेटियां पंचतत्व में हुई विलीन

ओंटेरियो। ब्रैम्पटन में पिछले सप्ताह भयंकर सड़क दुर्घटना में मारी गई तीन छोटी बच्चियों और उनकी मां की अंत्येष्टि का आयोजन आज किया गया, मृतकों की पहचान  37 वर्षीया कारोलीना कीयासुलो और उसकी बेटियां क्लारा 6, लिलीआना 4 और मिला 1 के रुप में की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 18 जून को ये मां-बेटियां अपनी कार से कहीं बाहर जा रही थी तभी दूसरे वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे इन निर्दोष मां-बेटियों की जीवन लीला ही समाप्त हो गई। इस भयंकर दुर्घटना के पश्चात ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने मीडिया को बताया कि पुलिस को इस दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं और आशा की जा रही है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि ऐसे ड्राईवरों के लाईसेंस ही जब्त कर लेने चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी घटना न हो। कीयासुलो की याद में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में उसकी बहन ने कहा कि वह एक प्यारी अध्यापिका और ममतामयी मां थी, ऐसे समय में उसका यूं चले जाना बहुत अधिक कष्टदायी हैं, जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी बहन मेरी दुनिया थी, जो अब उजड़ गईÓ। गुरुवार को अप. 1 बजे ब्रैम्पटन के सेंट. ईयूगीनी डी माजेनॉद कैथोलिक चर्च में इनकी अंत्येष्टि का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण अधिक मित्रों व परिजनों को नहीं बुलाया गया केवल परिवार के लोग ही इस दुखद घड़ी में उपस्थित थे।

You might also like

Comments are closed.