सोन्डरस के स्थान पर जैम्स बनेंगे अल्पकालीन पुलिस प्रमुख : टीपीएस बोर्ड
टोरंटो। जुलाई के अंत में सोन्डरस के अपने पद से मुक्त होने की घोषणा के पश्चात टोरंटो पुलिस सर्विस ने एक बार फिर से पुलिस प्रमुख की होड़ मच गई, इस बार बोर्ड ने उप पुलिस प्रमुख जैम्स रैमर को कार्यकारी पुलिस प्रमुख बनाने की घोषणा की हैं, बोर्ड के सदस्यों के अनुसार जुलाई के पश्चात 1 अगस्त से रैमर यह पद संभालेंगे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सोन्डरस ने अपने पद मुक्ति की घोषणा के पश्चात यह माना था कि वह अपने परिवार को बहुत कम समय दे पा रहे हैं, जिसके लिए अब उन्हें पद मुक्त हो जाना चाहिए और कुछ समय तक केवल अपने परिवार के साथ ही समय बिताना चाहिए। गौरतलब है कि सोन्डरस कैनेडियन पुलिस के सबसे पहले अश्वेत पुलिस अधिकारी थे जो इतने बड़े पद पर नियुक्त हुए, अप्रैल 2015 में उनकी नियुक्ति के पश्चात पुलिस प्रशासन में विवादों का सायें से मानो वह घिरे ही रहे और हमेशा किसी न किसी समस्या से स्वयं व पुलिस महकमे को बचाने रहे। उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा कि अब समय आ गया है कि वह एक पति के रुप में और पिता के रुप में अपनी जिम्मेदारियों का वहन करें, इसके लिए पुलिस बल में कार्य करते हुए यह संभव नहीं हो पा रहा था। टोरंटो पुलिस सर्विस के अनुसार जैम्स रैमर गत 1980 से पुलिस बल के साथ जुड़े हुए हैं, उन्होंने पुलिस के कई कार्यों में सराहनीय भूमिकाएं भी निभाई हैं इसके अलावा उनके संबंध सोन्डरस के साथ हमेशा जानदार ही बने रहें, जिसके कारण अपने स्थान पर कार्य करने के लिए सोन्डरस ने भी रैमरस का नाम ही योग्य ठहराया था, बोर्ड के अनुसार 1 अगस्त को जैम्स रैमर अपने अल्पकालीन पुलिस प्रमुख पद को संभालेंगे। बोर्ड का यह भी मानना है कि यदि रैमरस की सुशासन व्यवस्था अच्छी बनी रहती हैं तो भविष्य में इन्हें पुलिस प्रमुख के लिए भी नामांकित किया जा सकता हैं। सोन्डरस के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए बोर्ड ने माना कि सोन्डरस जैसे अधिकारी मिलना कठिन होता हैं, परंतु बदलाव से ही मौसम में भी परिवर्तन आएगा और इस संकट काल से बचने के कुछ और उपाय सामने आएंगे। सोन्डरस ने न केवल राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में कामयाबी हासिल की बल्कि राज्य में सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम भी उचित रुप से निभाया। बोर्ड के अन्य सदस्यों का भी मानना है कि सोन्डरस के स्थान पर जैम्स ही सबसे उचित नाम हैं जिसका पता 1 अपस्त से चलेगा।
Comments are closed.