पैरोल पर छूटी महिला खराब ड्राईविंग के आरोप में दोबारा गिरफ्तार की गई

- सूत्रों के अनुसार रिचमॉन्ड हिल निवासी एक महिला जिस पर एक साईकिल चालक को जान से मारने का आरोप हैं जोकि पिछले कुछ वर्षों से पैरोल पर छूटी थी,  रविवार को पुन: सड़क पर खराब ड्राईविंग के आरोप में गिरफ्तार की गई।

टोरंटो। ओंटेरियो की रहने वाली एक महिला जिसकी उम्र अभी केवल 27 वर्ष की हैं, अनेको आरोपों के कारण एक बार फिर से पुलिस की हिरासत में पहुंच गई। रविवार को पैरोल पर छूटी इस महिला पर नशे में गाड़ी चलाने और कई अन्य वाहनों को टक्कर मारने से आरोपों के कारण पुलिस ने आरोपी महिला को फिर से गिरफ्तार कर लिया, ज्ञात हो कि वर्ष 2015 में दारया सेलीनेवीच नामक इस महिला को एक साईकिल सवार की मृत्यु के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसका केस लगभग दो साल चला और दारया का आरोप सिद्ध होने पर उसे सात साल के कठोर कारावास की घोषणा की गई, जिसके पश्चात अभी पिछले वर्ष ही दारया को पैरोल पर छोड़ा गया था, जिसका उसने गलत फायदा उठाया और भारी मात्रा में ड्रगस का सेवन करके सड़क पर गैर-कानूनी रुप से गाड़ी चलाई। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी दारया ने नशे की हालत में ही एक सड़क पर चल रहे 44 वर्षीय साईकिल चालक को अपनी कार से कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही साईकिल चालक की मृत्यु हो गई थी। उस समय की जांचकर्त्ताओं ने भी माना था कि दारया ने सड़क पर 110 किलोमीटर/घंटा की स्पीड़ से अपनी गाड़ी दौड़ाई थी जबकि टोरंटो के निकटवर्ती ईलाकों में अधिकतर गाड़ी गति 60 किलोमीटर/घंटा हैं। जिसके कारण सामने से धीमी गति में आ रहा साईकिल चालक आरोपी महिला को नहीं दिखा और उसने इसे गंभीर टक्कर मारी, जिससे इसकी मृत्यु मौके पर ही हो गई। ज्ञात हो कि इस हत्याकांड के प्रमाणित होने के पश्चात दारया ने स्वयं को सांस की परेशानी बताई, जिसे नकारते हुए कोर्ट ने इसे सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई, परंतु पिछले कुछ वर्षों से इसके अच्छे रवैये के कारण इसे पैरोल पर छोड़ दिया गया। जिसका परिणाम गत रविवार को देखने को मिला और आरोपी महिला एक बार फिर से खराब ड्राईविंग के लिए पुलिस के हत्थे चढ़ी। पुलिस के अनुसार इस बार भी आरोपी महिला अत्यधिक नशे में थी, जिससे उसे यह बताया भी नहीं जा रहा था कि वह इतनी तेज गाड़ी क्यों चला रही थी? फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर कार्यवाही चल रही हैं।

You might also like

Comments are closed.