सीमित सेवाओं के साथ खोला जाएगा ड्राईव टेस्ट सेंटर
टोरंटो। सरकार के अगले चरण की रिओपनींग में ड्राईव टेस्ट सेंटर भी शामिल किया गया हैं, सूत्रों के अनुसार फिलहाल इसे कुछ सीमित सेवाओं के साथ रिओपन किया जाएगा। जिसमें लोगों को सुनिश्चित सेवाएं ही मिलेगी, सबसे पहले जनवरी से जून के मध्य पैदा होने वाले उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जाएंगी उसके पश्चात अगले सप्ताह से जुलाई से दिसम्बर के मध्य पैदा होने वालों को बुलवाया जाएगा। माना जा रहा है कि सितम्बर तक सभी सेवाएं पूर्ण रुप से बहाल कर दी जाएंगी। ड्राईव टेस्ट भी लोगों की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा, अधिक संख्या में भीड़ का जमावड़ा नहीं किया जाएगा। पहले चरण में जी1 और एम1 टेस्टों के लिए 56 केंद्रों को खोलने का प्रावधान हैं जिसमें ड्राईवरों के लाईसेंस परिवर्तन और कर्मिशीयल ड्राईवर के लाईसेंस आवेदनों और अपग्रेडस आदि को शामिल किया जाएगा। कर्मिशीयल रोड़ टेस्ट के लिए शहर के 28 स्थानों को सुनिश्चित किया गया हैं। सभी प्रकार की क्रियाओं में सोशल डिशटेन्सींग और सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य होगा, परिवहन मंत्री कारोलीन मुलरोनी ने बताया कि सभी ड्राईवरों के लाईसेंस पीरियड की वैधता को बढ़ा दिया गया हैं और ड्राईव टेस्ट सेंटरों के सुचारु होने तक सभी के विस्तृत तिथियों पर ही कार्य करने की औपचारिकता को अपनाया गया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम नहीं चाहते है कि इस महामारी काल में कोई भी अपने लाईसेंस के वैधता की समाप्ति का संकट झेले, इसलिए इस सुविधा को नियमित प्रणाली आरंभ होने तक बढ़ाया गया हैं और सितम्बर के पश्चात ही इस बदले नियमों में पुन: परिवर्तन होगा। ड्राईवर परिक्षक भी फेस शिल्ड अवश्य पहनेंगे और सभी पैकेजों को समय-समय पर सैनेटाईज किया जाएगा और रोड़ टेस्ट के दौरान सभी सीटें पूर्णत: कवर होगी।
Comments are closed.