साईक्लॉन हैलीकॉप्टर में मारे गए सभी सैनिकों की पहचान हुई : सेना
औटवा। कैनेडियन सेना की नई रिपोर्ट में यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि अप्रैल माह में साईक्लॉन के कारण दुर्घटना ग्रस्त हुए हैलीकॉप्टर में मारे गए सभी छ: कैनेडियन सैनिकों की पहचान की जा चुकी हैं। राष्ट्रीय रक्षा विभाग (डी एन डी) द्वारा इस बात की पुष्टि करते हुए कहा गया कि सभी सैनिकों की पहचान की जा चुकी हैं और जल्द ही संबंधित सैनिकों के परिवारों को सांत्वना संदेश भेज दिया जाएगा, उनकी रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में कैप्टन केविन हैगन जोकि नानाएमो, बी.सी. के निवासी थे, कैप्टन मैक्सीमे मीरॉन मोरीन जो कौम्बाट सिस्टम के अधिकारी थे और बेककोयर, क्यूबेक के रहने वाले थे। सब-लेफ्टिनेंट मैथ्यू पायक, एक नेवल वारफेयर अधिकारी थे, इसके अलावा मास्टर कैप्टन मैथ्यू कुशीनस भी इस दल में शामिल थे। इनके अलावा दो अन्य अधिकारियों की पहचान पहले की जा चुकी थी। ज्ञात हो कि कैनेडियन सेना ने अमेरिकी खोज दल के साथ गत 25 मई से 2 जून के मध्य यह पूरी जानकारी प्राप्त की और उसके पश्चात ही घटना में मारे गए सैनिको की पुष्टि की गई हैं। गौरतलब है कि अप्रैल माह में ग्रीस के तट पर नाटो प्रशिक्षण के दौरान एक कैनेडियन सैन्य चोपर के दुर्घटना ग्रस्त होने का समाचार सभी को मिला, जिसके पश्चात उसकी तलाश जारी कर दी गई थी। ग्रीक स्टेट ब्रोडकास्टर ईआरटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त चोपर ईटली और ग्रीस के मध्य कहीं गिरा था, जिसके लिए मैडीटेरानीयन शी में इसकी तलाश जारी कर दी गई थी। ब्रोडकास्टर द्वारा आज दी गई जानकारी में बताया गया कि इस तलाश में एक व्यक्ति का शव मिला हैं, जबकि पांच अन्य सवारों की अभी भी तलाश जारी है। कैनेडियन सैन्य बल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समुंद्र में उठे साईक्लॉन के कारण तलाशी में दिक्कतें हो रही हैं, उन्होंने बताया कि इसी तूफान के कारण शायद यह हादसा हुआ, ज्ञात हो कि इस सैन्य हेलीकॉप्टर में दो पायलटस, एक टेक्टीकल ऑपरेटर और एक सेंसर ऑपरेटर और एक यात्री शामिल थे, जिनमें से सभी की मौत की संभावना जताई जा रही है। इनकी तलाश युद्धस्तर पर की जा रही हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही शेष सभी पीड़ितों की तलाश कर ली जाएंगी।
Comments are closed.