टोरंटो के लोन्ग-टर्म केयर होम्स में तैनात सैनिकों ने आरंभ की हैडिंग होम सेवा
औटवा। ओंटेरियो ड्राईवरों ने बताया कि अब राज्य के कई स्थानों पर लोन्ग-टर्म केयर होमस पर तैनात सैनिक मरीजों को उपचार के पश्चात उनके घर तक हैडिंग की सेवा दे रहें हैं, जिससे इन नर्सिंग होमस को लेकर फैल रही अफवाहों पर रोकथाम लगाई जा सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सेना की रिपोर्ट आने से पूरे देश में इस बात को लेकर हड़कंप मच गया था कि जिसमें 500 से अधिक सैनिकों व अधिकारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। इसके पश्चात राज्य सरकार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए इन केयर होमस के संचालन की जिम्मेदारी स्वयं उठाई। कोविड-19 के कारण पिछले दिनों इन होमस पर लापरवाही के आरोप लगाए गए, जिससे प्रशासन सतर्क हुआ और उसके पश्चात यहां उचित उपाय अपनाएं गए और स्थिति में सुधार किया गया। ज्ञात हो कि सभी प्राकृतिक आपदाओं में सेना के जवानों ने हरदम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, इस विचार से ही सरकार ने क्यूबेक और ओंटेरियो के अधिकतर लोन्ग-टर्म केयर होमस में इन सैनिकों की तैनाती की गई। इस तैनाती के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि ये सैनिक अब ठीक होने वाले मरीजों को हैडिंग होम की सेवा भी प्रदान करेंगे, जिससे पूर्ण रुप से इनकी देखभाल की जा सके और इन्हें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचे। सैन्य अधिकारियों ने पहले इस कार्य के लिए मना कर दिया था, परंतु सरकारी आश्वासन के पश्चात उन्होंने सैनिकों को आश्वासन के साथ वहां भेजा और अन्य कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदारी ली, जिसके पश्चात स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं।
Comments are closed.