राज्य के स्टेज 2 की रिओपनींग बहुत ‘अधिक आशा के साथ’ होगी : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने आज प्रैस वार्ता में यह स्पष्ट कहा कि जल्द ही राज्य अपने स्टेज 2 की रिओपनींग करेगा, इसके लिए उन्होंने आशा जताई कि संकट काल में इस रिओपनींग का प्रभाव बहुत अच्छा होगा, यद्यपि उन्होंने यह भी माना कि एक बार इस दूसरे चरण की रिओपनींग के कारण संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं, परंतु इससे राज्य की गिरती अर्थव्यवस्था को एक नया स्वरुप अवश्य मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि देश के कई अन्य राज्यों ने केसों की संख्या बढ़ने के बावजूद अपनी रिओपनींग में ईजाफा किया, जिसे देखते हुए टोरंटो भी अब अपने दूसरे चरण की ओर बढ़ेगा और गंभीरता से सभी दिशा निर्देशों का पालन करेगा। टोरी ने पत्रकारों को यह भी बताया कि इसके लिए हम किसी भी प्रकार की उलझन भी व्याप्त नहीं कर सकते हैं। हम अपनी रिओपनींग को लेकर बहुत अधिक आशावादी हैं और इसके लिए प्रीमियर के साथ कई चरणों में चर्चाएं चल रही हैं, जिसे निर्धारित करने के लिए रुपरेखा भी तैयार की गई हैं। टोरी ने यह भी कहा कि राज्य के अधिकतर व्यापार को खोलने पर विचार किया जा चुका हैं, जिसके लिए दिशा-निर्देशों को भी सुनिश्चित किया जा चुका हैं। उन्होंने यह भी माना कि वायरस के फैलने के डर से हम अर्थव्यवस्था की अनदेखी नहीं कर सकते, इससे बचाव के लिए तरीके अपनाएं जा रहे हैं और लोगों को जागरुक करने के लिए भी कई कदम उठाएं गए हैं, जिससे प्रभाव से जल्द ही इसे जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कार्यवाही को और अधिक मजबूत किया गया हैं।
Comments are closed.