बढ़ती सोने की कीमतों ने जूनियर प्रॉस्पेक्टरों की मांग बढ़ाई
कैलगरी। पूर्व भूवैज्ञानिक रोजर मॉश ने बताया कि इस वर्ष सोने का भाव पिछले सात वर्षों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया हैं, इस समय सोने का भाव 1,750 अमेरिकी डॉलर प्रति ओउन्स चल रहा हैं और उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द ही यह कीमत 2,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता हैं। लैबराडर गोल्ड कॉर्प. में पिछले दो वर्ष से कार्यरत अध्यक्ष व सीईओ ने बताय कि इस समय कंपनी का पूरा ध्यान जूनियर प्रॉस्पेक्टरों पर हैं जिससे उन्हें टोरंटो के गैन्डर, एन.एल. के निकट के खदानों से सोने का खनन करने में मदद मिल सके और कम कीमत खर्च करके अधिक मात्रा में सोना प्राप्त हो सके। सूत्रों के अनुसार देश के 66 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बहुत अधिक मात्रा में मिनरलस प्राप्त हो सकता हैं, अन्य खनिजों के साथ साथ सोना भी इन खदानों से प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही हैं। ज्ञात हो कि मई माह में कंपनियों ने खनन के लिए 3.5 मिलीयन डॉलर का वित्तीय प्रस्ताव रखा हैं। 56 वर्षीय मॉश ने कहा कि इस नई योजना से कैनेडा के अगले 30 वर्षों की योजनाओं पर प्रभाव पड़ेगा। जानकारों के अनुसार अगले वर्ष 2021 तक सोने की कीमतों में कुछ कमी आ सकती हैं जिससे बाजार में जमे रहने में सहायता मिलेगी, सोने की कीमतों के कारण अमेरिकी डॉलर के मूल्यों में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता हैं और ब्याज दरों में भी कमी आ सकती हैं। गोल्डमैन सचस का कहना है कि इसी प्रकार की स्थिति वर्ष 2008-09 में भी दिखाई दी थी जब विश्व महामंदी के दौर से गुजर रहा था और सोने की कीमतों में इसी प्रकार का उतार-चढ़ाव आया और फिर यह स्थिर हो गया। सोने की कीमतों को स्थिर करने के लिए कई कंपनियां प्रयासों में लगी हुई हैं इसके लिए वे 1,200 डॉलर से 1,300 डॉलर के मध्य इसे रखने के भरसक प्रयासों में जुट गई हैं, जिससे सोने के बाजार में स्थिरता लाई जा सके। जानकारों का यह भी मानना है कि इस समय वैश्विक लॉकडाउन के कारण सोने की कीमतों में अत्यधिक उछाल देखा गया हैं, जिसके लॉकडाउन समाप्त होने पर कुछ कम होने की संभावना जताई जा रही हैं। अमेरिकी सूत्रों के अनुसार इन कीमतों पर स्थिरता के लिए 37 बिलीयन डॉलर की योजना को स्वीकार किया गया हैं जिससे 44 नई खदानों का कार्य प्रारंभ होगा और बाजार में अधिक सोने की आपूर्ति से इसकी कीमतों में कमी की जा सकने के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।
Comments are closed.