कैनेडियन स्टील, एल्यूमिनीयम के मूल्यों में वृद्धि का प्रभाव यूएसएमसीए पर पड़ेगा : ट्रम्प
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह माना कि कैनेडियन स्टील और एल्यूमिनीयम के मूल्यों में परिवर्तन का प्रभाव बुधवार से प्रभाव में आ रही यू.एस – मैक्सिको – कैनेडा अनुबंध पर भी पड़ सकता हैं। राष्ट्रपति की ओर से अमेरिकी व्यापारिक राजदूत ने इस बात का खुलासा करते हुए सूचना दी और कहा कि कैनेडा को इस परिवर्तन पर पुन: विचार करना चाहिए। इस डील के मदों के अनुसार किसी भी मैत्रीय नीति के उल्लंघन में दोषी देश धारा 232 के तहत दोषी करार दिया जा सकता हैं। रिडयू पॉटोमेक स्ट्रेटजी ग्रुप के अध्यक्ष ईरीक मीलर ने कहा कि इस समय दुनिया एक नए युग से गुजर रही हैं और इस समय कोई भी बदलाव देशों के लिए अच्छा नहीं साबित हो सकता हैं, इसलिए पुराने नियमों पर चलकर ही भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना बनाई जा सकती हैं। ज्ञात हो कि कैनेडा का डेरी उद्योग लगभग 3.59 प्रतिशत अमेरिका पर निर्भर हैं और यदि इसमें कोई बदलाव होता हैं तो इसका सीधा प्रभाव कैनेडियन डेरी उद्योग पर पड़ेगा। अमेरिका और कैनेडा द्वारा आपसी सहयोग के कारण छोटे टिकट मूल्यों पर आंतरिक यात्रा की जा सकती हैं जिसके लिए यात्री को केवल 20 डॉलर तक का वहन करना पड़ता हैं, जबकि नई डील के अंतर्गत 150 डॉलर की टिकट पर वह यूएसएमसीए के देशों की यात्रा का आनंद ले सकेगा। इसी प्रकार रोबिनस ने बताया कि यदि आप अपने व्यवसाय को ई-कॉमर्स से जोड़ते हैं तो यह आपको सभी संबंधित उत्पाद 80 डॉलर में प्रति उत्पाद के अनुसार मिल सकेगें, जिसमें भी व्यापारियों को अधिक लाभ मिल सकेगा। अमेरिकी जानकारों के अनुसार वर्ष 2019 में वैश्विक व्यापार की स्थिति बदली हुई थी, इसलिए स्टील और एल्यूमिनीय की दरों में वृद्धि को सहन किया जा सकता था परंतु अब अमेरिका की वित्तीय स्थिति के साथ साथ मानवीय शक्ति में भी बहुत अधिक नुकसान हुआ हैं, जिसे संभालने के लिए अभी नए परिवर्तनों को नहीं स्वीकार किया जा सकता, इसके लिए मित्र देशों को आगे बढ़कर सहयोग की नीति को अपनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एल्यूमिनीयम मूल्यों में परिवर्तन से जीवन के कई अन्य पहलुओं पर भी असर होगा, जिससे इसे बाहर निकालना होगा।
Comments are closed.