अगले पुलिस प्रमुख ‘अश्वेत विरोधी नस्लवाद’ मुद्दे को संवेदना के साथ हल करेंगे : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने आशा जताते हुए कहा कि राज्य के अगले पुलिस प्रमुख इस समय के गंभीर मुद्दे को चतुराई से हल करेंगे, उन्होनें माना कि नए पुलिस प्रमुख राज्य में फैले अश्वेत विरोधी और आदिवासी विरोधी नस्लवाद को समाप्त करने के लिए नई रणनीति बनाएंगे, जिससे पुलिस की खराब होती छवि को भी सहारा मिल सके। सोमवार को आयोजित सिटी काउन्सिल की बैठक में उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही पुलिस सिस्टम में बदलाव किया जाएगा, जिसका लाभ लोगों को सीधे तौर पर होगा और राज्य से नस्लवाद मिटाने में प्रमुखता भी दिखाई जाएगी। मौजूदा संकट काल में प्रमुख द्वारा एक सामाजिक सुरक्षा मॉडल तैयार किया जाएगा जिसमें सभी प्रमुख मुद्दों को शामिल करते हुए वार्ता की जाएंगी। टोरी ने इस बात से भी साफ इंकार किया कि सूत्रों के अनुसार 1.2 बिलीयन डॉलर की पुलिस बजट कटौती योजना को फिलहाल के लिए बंद कर दिया हैं। सभी निर्णय खुले दिमाग से लिए जाएंगे, जिससे किसी भी वर्ग को इसका नुकसान न हो।  टोरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कोई भी बदलाव प्रारंभ में समाज के लिए नया होता हैं, परंतु कुछ समय पश्चात उसके लाभ सभी को प्रतीत होते हैं। सोन्डरस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह देश के पहले अश्वेत पुलिस प्रमुख थे, जिन्होंने अपना कार्यकाल बहुत ही उमदा तरीके से बिताया, कई विवादों के पश्चात भी उन्होंने हार नहीं मानी और राज्य की पुलिस व्यवस्था को संभाले रखा। गौरतलब है कि जुलाई के अंत में सोन्डरस के अपने पद से मुक्त होने की घोषणा के पश्चात टोरंटो पुलिस सर्विस ने एक बार फिर से पुलिस प्रमुख की होड़ मच गई, इस बार बोर्ड ने उप पुलिस प्रमुख जैम्स रैमर को कार्यकारी पुलिस प्रमुख बनाने की घोषणा की हैं, बोर्ड के सदस्यों के अनुसार जुलाई के पश्चात 1 अगस्त से रैमर यह पद संभालेंगे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सोन्डरस ने अपने पद मुक्ति की घोषणा के पश्चात यह माना था कि वह अपने परिवार को बहुत कम समय दे पा रहे हैं, जिसके लिए अब उन्हें पद मुक्त हो जाना चाहिए और कुछ समय तक केवल अपने परिवार के साथ ही समय बिताना चाहिए। गौरतलब है कि सोन्डरस कैनेडियन पुलिस के सबसे पहले अश्वेत पुलिस अधिकारी थे जो इतने बड़े पद पर नियुक्त हुए, अप्रैल 2015 में उनकी नियुक्ति के पश्चात पुलिस प्रशासन में विवादों का सायें से मानो वह घिरे ही रहे और हमेशा किसी न किसी समस्या से स्वयं व पुलिस महकमे को बचाने रहे।
You might also like

Comments are closed.