कैनेडा के दो प्रांत बने कोविड-19 हॉटस्पोट

टोरंटो। केंद्रीय डाटा के आंकड़ों से यह बात स्पष्ट हो गई है कि देश में केवल दो राज्यों में यह महामारी सबसे अधिक संकट फैला रही हैं, इसमें से ओंटेरियो का नाम सबसे ऊपर हैं। सोमवार को प्राप्त अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी कैनेडा में अभी भी नियंत्रित हैं परंतु कुछ राज्यों में इसकी स्थिति जोखिम भरी बनी हुई हैं, जिसे नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकारें प्रयासों में लगी हुई हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया कि हॉटस्पोट घोषित किए राज्यों में यह देखा गया कि पहले यहां कोविड मरीजों की संख्या बहुत कम थी, परंतु अचानक किसी कारण से यहां संक्रमितों की संख्या में बेइंतहा बढ़ोत्तरी देखी गई। इसके पश्चात दूसरे नंबर पर क्यूबेक का नाम आता हैं, जहां मौत का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के अनुसार भी स्थिति चुनौती भरी हैं, परंतु जल्द ही हम इस पर नियंत्रण प्राप्त कर लेंगे और इसके लिए केंद्रीय मॉडल तैयार किया जा रहा हैं और जल्द ही इसे हॉटस्पोट क्षेत्रों में लागू किया जाएगा, जिससे महामारी को नियंत्रित करके इसे समाप्त करने की प्रक्रिया चालू की जा सके, देश के इन प्रांतों में टेस्टींग को बढ़ाया गया हैं, जिससे संक्रमण अधिक नहीं फैल सके और लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जा सके। अति आवश्यक मरीजों को जल्द ही अस्पतालों में भर्ती करवाकर उन्हें उपयुक्त उपचार दिया जा रहा हैं, जिससे उनकी जान बचाई जा सके जबकि लक्षण दिखने वाले मरीजों को घरों में ही एकांतवास करने के लिए सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही हैं और समय-समय पर उनकी पूर्ण जानकारी हासिल की जा रही हैं।
ओंटेरियो के विंडसर – ईसैक्स कंट्री औश्र पील प्रांत में सबसे अधिक कोविड-19 केसों का पता चला हैं जिसके लिए नई रणनीति भी तैयार की जा रही हैं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इन प्रांतों में 100,000 लोगों के मध्य 40 से 101 लोग कोविड पॉजिटीव पाएं गए, जिसे कम करने के लिए लगातार टेस्टींग को बढ़ाया जा रहा हैं। सोमवार को ओंटेरियो में मरने वालों की संख्या 257 आंकी गई जिसमें से विंडसर-ईसैक्स प्रांत में ही यह संख्या 177 थी जबकि पील प्रांत में मृतकों की संख्या चालीस थी।
वहीं क्यूबेक के आंकड़ों की जांच करें तो वहां रीजन डेस लॉरेन्टीडेस और पील प्रांत का बुरा हाल हैं, यहां भी प्रतिदिन आंकड़ों में वृद्धि देखी जा रही हैं। पहले से स्थिति कुछ नियंत्रित हैं, परंतु अभी भी जोखिम कायम हैं। रिपोर्ट के अनुसार यहां 100,000 लोगों के मध्य 17 से 40 तक कोविड पॉजिटीव पाएं जा रहे हैं। यद्यपि राज्य सरकार के भरसक प्रयासों से स्थिति पहले की तुलना में बहुत अधिक नियंत्रित भी हुई हैं।
You might also like

Comments are closed.