ओंटेरियो स्कूल बोर्ड की नई योजना ने बढ़ाई कार्यरत अभिभावकों की चिंता

टोरंटो। कोविड-19 महामारी के पश्चात पिछले चार माह से बंद पड़े स्कूलों को अब जल्द ही खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा हैं, परंतु पिछले दिनों की गई इस घोषणा के पश्चात सभी कार्यरत अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी हैं। 42 वर्षीय एक कॉलेज के प्रौफेसर एंड्रीया मॉफत ने इस बारे में अपने साक्षात्कार में बताया कि इस नीति से सभी कार्यरत अभिभावक अपने बच्चों को सुचारु रुप से व्यवस्थित नहीं कर सकेंगे। ओंटेरियो स्कूल बोर्ड के अनुसार आगामी सितम्बर में खुलने वाले स्कूलों को मानवीय व रिमोटली प्रणाली से संचालित किया जाएगा, इसी नियम के अंतर्गत एक दिन कुछ बच्चों को स्कूल बुलवाया जाएगा तो अगले दिन शेष बचे दूसरे बच्चों को, इस प्रकार से कार्यरत अभिभावक छुट्टी के दिन अपने बच्चों को कैसे संभालेगें? यह उलझन उनके लिए परेशानी बनती जा रही हैं। अभिभावकों को यह भी कहा जा रहा है कि वे अपने बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने की व्यवस्था भी स्वयं करें, इससे परेशानी और अधिक जटिल हो जाएंगी, जिन अभिभावकों के पास अपने वाहन नहीं हैं वे इस नियम का पालन किस प्रकार कर सकेंगे। गौरतलब है कि पिछली बार शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने बताया था कि शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पूर्व इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि आगामी सत्र कैसे व्यवस्थित करें? इसके लिए यहीं माना जा रहा हैं इसे केवल ऑनलाईन माध्यम से नहीं पूरा किया जा सकता, इसके लिए कई क्षेत्रों में लोगों की भी आवश्यकता होगी, जिसके लिए इसके मिश्रित ढांचे को तैयार किया गया हैं। लीस के अनुसार जल्द ही ऐसी योजना सभी के सामने प्रस्तुत की जाएंगी, उन्होंने मीडिया को बताया कि छात्रों को स्कूल में सप्ताह में केवल एक दिन बुलाया जाएगा, जिसमें छात्रों की संख्या 15 से अधिक नहीं होगी, इसमें उन्हें कक्षाओं के अनुसार बांट दिया जाएंगा और एक सप्ताह के कुछ दिनों में पूरी कक्षाओं के सभी छात्रों का नंबर नियमित आ जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सितम्बर तक राज्य के लगभग दो मिलीयन बच्चों की शिक्षा पर असर रहेगा, उसके पश्चात अक्टूबर से ही इस प्रणाली का आरंभ किया जाएगा। हम इस प्रणाली को पूरी तरह से सुरक्षित व आशावादी रखना चाहते हैं, जिससे किसी को भी कोई हानि न पहुंचे।

You might also like

Comments are closed.