प्रवासी मजदूरों ने देश के कई शहरों में अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

औटवा। सूत्रों के अनुसार शनिवार को पूरे कैनेडा के कई शहरों में प्रवासी मजदूर और देश में रह रहे अन्य गैर-स्थाई निवासियों ने अपनी सुरक्षा की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि कोविड-19 महामारी के दौरान यह भी फ्रंटलाईन कार्यों में जुटे हुए हैं परंतु फिर भी इनके जीवन की सुरक्षा का कोई उचित प्रबंध नहीं हैं, जिस पर केंद्र सरकार को अवश्य ही कोई घोषणा करनी चाहिए। इन प्रदर्शनों में मजदूरों के अलावा अस्थाई विदेशी खेत मजदूर, केयर वर्करस, अंतरराष्ट्रीय छात्र और गैर दस्तावेजी  कर्मचारी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ये लोग सरकार से मांग कर रहे थे कि इन्हें पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएं, मिगरेंट वर्करस अलाईंस फॉर चेंज के कार्यकारी निदेशक सय्यद हुसैन ने मीडिया को बताया कि जो स्थिति बताई जा रही हैं, वह वास्तविक नहीं हैं। इनके समुदाय के लोग मर रहे हैं, जोकि उचित प्रबंध नहीं होने के कारण इस आपदा के शिकार हुए हैं। यदि खेतों में काम करने वाले मजदूर ही नहीं होंगे तो अनाज कहां से उगेगा, शराब के लिए ग्रेपस कहां से आएंगे? इसी प्रकार घरों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे उन्हें इस समय गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा हैं और वे अपनी सुरक्षा को लेकर गहन चिंतित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बहुत से प्रवासी मजदूर अभी भी बीमार हैं और उनका उचित उपचार नहीं हो रहा, इसके अलावा उन्हें कार्य की मजदूरी भी सही से नहीं मिल पा रही जिससे वे अपने जीवन का यापन उचित प्रकार से कर सके। संस्था ने सरकार को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि प्रवासी या गैर दस्तावेजी मजदूरों के रहने-खाने का भी उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा, जिससे परेशानी और अधिक बढ़ रही हैं, कोविड-19 महामारी काल के अंतर्गत कैनेडियन श्रम कानूनों में बदलाव करके इन्हें लाभ देने का प्रयास करना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों दक्षिण पश्चिमी ओंटेरियो में अत्यधिक केसों के फैलने के कारण यह एक हॉट स्पोट बन गया था, परंतु अब स्थिति नियंत्रण में हैं और यहां संक्रमण रोकने के व्यापक प्रबंध भी किए जा रहे हैं। सरकार के स्टेज 2 की घोषणा के पश्चात सभी क्षेत्रों को सतर्क कर दिया गया हैं, इसके लिए कोविड-19 संक्रमण से बचने के उपायों के साथ रोजगार को बढ़ाने की रणनीति पर भी विचार किया गया हैं और यह आशा जताई जा रही हैं कि इसमें अवश्य ही राज्यों को सफलता मिलेगी। आंकड़ों के अनुसार पिछले माह विंडसर के कई क्षेत्रों में भारी संख्या में संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसके पश्चात अब किसानों को भी सतर्क करते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अपने मजदूरों के रहने-खाने का उचित प्रबंध करें और यह सुनिश्चित किया जाएं कि ये संक्रमण नहीं फैला रहे हैं। ज्ञात हो कि मैक्सिकन सरकार ने कोविड-19 महामारी को लेकर अपनी नई रणनीति की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वे प्रवासी कर्मचारियों को कार्य  के लिए कैनेडा भेजना आरंभ करेंगे। इसके लिए मैक्सिकन अधिकारियों ने कैनेडियनस स्वास्थ्य अधिकारियों को यह भी वादा किया कि वे सभी अस्वस्थ्य कर्मचारियों की सूचना कैनेडियन स्वास्थ्य विभाग को देंगे। ज्ञात हो कि कैनेडा में पिछले दिनों दो मैक्सिकन कर्मचारियों की मौत के पश्चात मैक्सिकन सरकार ने यहां अपने कर्मचारियों को भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

You might also like

Comments are closed.