महीनों के बाद टोरंटो जू को किया गया रिओपन
नए प्रबंधों के साथ लोगों के लिए दोबारा खोला गया टोरंटो जू
टोरंटो। लोगों को इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने बच्चों को जू घुमाने की इच्छा अब और अधिक नहीं दबानी होगी, क्योंकि सरकारी आदेश के अनुसार अब जू को पब्लिक के लिए रिओपन कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि 14 मार्च के पश्चात से देश के सभी जू को बंद कर दिया गया था, जिसके पश्चात से लगभग दो माह पूर्ण रुप से बंद रखने के पश्चात इसके कुछ भागों को पब्लिक के लिए खोल दिया गया था, जिसे अब रिओपन के दूसरे चरण में जू को पूर्णत: खोल दिया गया हैं, जिससे आंगतुक जू आने का पूरा आनंद उठा सके। जू प्रबंधन ने गत 23 मई से ”स्केनिक सफारीÓÓ प्रोग्राम की भी शुरुआत की, जिसके अंतर्गत भी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए सभी पशु पे्रमी यहां आकर मानसिक सुख अनुभव कर सकते हैं। सरकारी आदेशों के अनुसार आगामी 15 जुलाई को रॉयल ओंटेरियो म्युजियम को भी पुन: खोलने की योजना हैं जिसके लिए आगामी 9 जुलाई से इसके सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जा रहा हैं, सबसे पहले 11 जुलाई को कुछ भाग खोले जाएंगे उसके पश्चात 15 जुलाई को इसे पूर्ण रुप से खोल दिया जाएगा। इसी श्रेणी में द आर्ट गैलरी ऑफ ओंटेरियो को भी 23 जुलाई को खोलने की योजना हैं। जू के पश्चात धीरे-धीरे अन्य सार्वजनिक स्थानों को भी खोलने की योजना तैयार की जा रही हैं। जहां स्टाफ को पूर्ण हिदायत दी जा रही हैं कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाएं, जिससे यह महामारी किसी रुप में भी नहीं फैल सके और कैनेडियनस को मानसिक आनंद मिल सके, जिसे वे लोग इन स्थानों पर आकर प्राप्त करते हैं।
Comments are closed.