प्रीमियर फोर्ड ने सोलीसीटर जनरल के साथ की महत्वपूर्ण घोषणाएं

टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने सोलीसीटर जनरल के साथ ओंटेरियो से संबंधित कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की घोषण की, ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी काल में क्वीनस पार्क में आयोजित सभा को प्रीमियर स्वयं संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने राज्य में लागू होने वाले स्टेज 2 की रिओपनींग संबंधी कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की जानकारी को सार्वजनिक किया, इस मौके पर ओंटेरियो की सोलीसीटर जनरल सायलविया जोन्स और स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्टेज 2 संबंधी घोषणाओं के पश्चात स्टेज 3 की रिओपनींग संबंधी अभी किसी भी तिथि को सुनिश्चित नहीं किया गया हैं।

You might also like

Comments are closed.