एक साल में टोरंटो की होम बिक्री में आया उछाल
- मकानों की कीमतों में 12 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई
टोरंटो। टोरंटो रिजनल रियल स्टेट बोर्ड के अनुसार गत जून में मकानों की बिक्री में संतुष्टि पूर्ण उछाल देखा गया यह बिक्री पिछले वर्ष जून 2019 से अधिक हैं। इसके अलावा मकानों की कीमतों में भी 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, कोविड-19 के कारण इस वर्ष के प्रारंभ से ही रियल स्टेट उद्योग मानो डूबता ही जा रहा था, परंतु पिछले महीने इसमें उछाल से संबंधित लोगों को राहत की सांस आई हैं, टोरंटो में यह प्रतिशत अधिक देखा गया हैं। रिओपन के पश्चात आंकड़ों की माने तो केवल जून माह में ही 8,701 घरों की बिक्री ने सभी को चैका दिया, पिछले वर्ष यह बिक्री लगभग 1.4 प्रतिशत कम देखी गई थी। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि जून में बिक्री में मई की तुलना में 84 प्रतिशत बढ़ोत्तरी रियल स्टेट के लिए प्रसन्नता उत्पन्न कर रही हैं। वर्तमान में औसतन मकान की कीमत 930,869 डॉलर हो गई हैं जोकि वर्ष 2019 से 11.9 प्रतिशत अधिक हैं। टोरंटो बोर्ड के अध्यक्ष लीसा पटेल ने बताया कि जल्द ही और अधिक सुखद समाचार सुनने को मिल सकते हैं, लेकिन इसके लिए विशेषज्ञों की राय भी कार्यन्वित की जा सकेगी, ज्ञात हो कि विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि इस वर्ष के शेष आधे वर्ष में रियल स्टेट में भरपूर बढ़ोत्तरी इसकी कमियों को पूरा कर सकती हैं।
Comments are closed.