टोरंटो में खेल के मैदान दोबारा खुले
- फिलहाल अभी कोई भी गेम आयोजित करने की अनुमति नहीं
टोरंटो। सिटी के रिओपनींग के दूसरे चरण की शुरुआत में 700 खेल के मैदानों को केवल ट्रेनिंग के लिए खोला गया हैं। लेकिन इस बार सभी मैदानों में कोई भी आयोजक किसी भी खेल का आयोजन नहीं कर सकता, फिलहाल ये आदेश कोविड-19 महामारी के कारण गत 25 मार्च से लागू किए गए हैं जो अभी नियमित रहेंगे। ज्ञात हो कि मई में बास्केटबॉल और टैनिस कोर्टों को खोला गया था जिसमें बास्केटबॉल डायमन्डस, सॉकर फिल्डस और क्रिकेट पीचस आदि शेष मैदानों को खोल दिया गया हैं। इन मैदानों को केवल पब्लिक के घूमने-फिरने के लिए खोला गया था, परंतु जब भी लोगों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य नियमों का पालन करना अनिवार्य रखा गया था। मेयर जॉन टोरी ने अपने साप्ताहिक कोविड-19 अपडेट्स की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही पूरे शहर को रिओपन कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी खेल के मैदान भी शामिल हैं, लेकिन लोगों से अपील की गई हैं कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अनिवार्य रुप से करें और अभी कुछ माह तक सोशल डिशटेन्सींग अपनाएं। ये मैदान केवल खिलाड़ियों और आम जनता के लिए खोले गए हैं जहां खिलाड़ी प्रशिक्षण कर सके और जनता सुबह की सेर आदि का आनंद ले सके, सभी खेल आयोजकों को कड़े निर्देश दे दिए गए है कि नियमों का पालन अवश्य करें, यदि कोई कौताही बरती गई तो इसका खामियाजा उन्हें ही भरना होगा। टोरी ने यह भी माना कि इस घोषणा से राज्य के कई खेल प्रेमियों और आयोजकों को भारी निराशा होगी, परंतु महामारी को रोकने के लिए यह फैसला अनिवार्य रुप से लेना पड़ा, इसका हमें भी खेद हैं। इस बार केवल छोटे योगा कैम्पों और बूट कैम्पों का आयोजन करने की अनुमति हैं, जिसके लिए भी सभी को दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। टोरी ने यह भी कहा कि वायरस प्रभाव के कम होने के साथ-साथ सभी को छूट भी मिलती जाएंगी, जिसके लिए सभी को साथ मिलकर चलना होगा तभी इस महामारी से छुटकारा मिल सकेगा।
Comments are closed.