पूरा ओंटेरियो स्टेज 2 में हुआ रिओपन : फोर्ड
ओंटेरियो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने ओंटेरियो में रिओपनींग के स्टेज 2 की घोषणा करते हुए कहा कि अब से पूरा ओंटेरियो रिओपन हो गया हैं, फोर्ड ने यह भी कहा कि इस रिओपनींग में पूरे राज्य के साथ दो कृषि टाऊनस लेमींगटन और किंगसवीले ओंटेरियो भी शामिल होंगे। मंगलवार को रात्रि 12 बजे से स्टेज 2 का आरंभ हो जाएगा, जिसमें लोग बाहर का खाना, बाहरी पूलस में स्वीमिंग और बाल कटाने की सुविधा आदि का आनंद ले सकते हैं। परंतु राज्य के दोनों कृषि प्रदेशों पर पूरी नजर बनाई रखी जाएंगी, क्योंकि यहां भारी संख्या में प्रवासी कृषि मजदूर रह रहे हैं, जिसके कारण यह सावधानी रखना अनिवार्य होगा कि कहीं किसी भी कारण यह संक्रमण नहीं फैल जाएं। राज्य की प्रमुख चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला के अनुसार हमारा पूरा ध्यान नियमित आने वाले संक्रमितों के आंकड़ों पर रहेगा, यदि ये अनुमान से अधिक हुए तभी घबराने की आवश्यकता हैं अन्यथा यदि इनकी संख्या अनुमानित रहती हैं या इससे कम होती है तो स्थिति नियंत्रण में हैं और जल्द ही हम इस महामारी से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। स्टेज 2 में प्रवेश करते ही हम पल-पल की कोविड रिपोर्ट पर नजर बनाएं हुए हैं जिसके पश्चात ही आगे की रणनीति पर फैसला किया जा सकता हैं। सोमवार को प्राप्त कोविड-19 अपडेटस के अनुसार राज्य में कुल 67 नए केस प्राप्त हुए जिसके पश्चात राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 14,678 तक हो गई हैं इनमें से अभी तक 1,105 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई हैं जबकि 12,844 लोग ठीक होकर अपने घर भी वापस गए हैं। अब अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण हैं जोकि स्टेज 2 के रिओपनींग की सफलता को जाहिर करेगें। इसके अलावा वीला ने यह भी माना कि आगामी डाटा भी हमारी आगामी रणनीति को तैयार करने में मददगार साबित होगा, उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वायरस की चपेट में आता भी है तो घबराएं नहीं और इसकी संक्रमिता को सुनिश्चत करते हुए धैर्य बनाएं रखे और नजदीकी स्वास्थ्य विभाग में अपना टेस्ट करवाएं और सुनिश्चित होने के पश्चात ही अपना उपचार आरंभ करें जिससे इसका लाभ पीड़ित को जल्द ही मिल सकेगा। आगामी दिनों में लोगों की आयु, लिंग और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या का आंकड़ा भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
Comments are closed.