जल्द ही सिटी प्रमुख सेवाओं में कटौती करना करेगा प्रारंभ : टोरी
टोरंटो। सिटी काउन्सिल द्वारा नए सत्र के कार्यकाल का प्रारंभ होते ही कुछ कठोर निर्णय लेने की ओर इशारा कर दिया हैं, इस सूचना के अंतर्गत मेयर जॉन टोरी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मौजूदा वित्तीय अपडेट्स को संतुलित करने के लिए कई प्रकार की सिटी सेवाओं को बंद करना पड़ेगा, जिससे कुछ समय के लिए आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या से उबरने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को मदद के लिए नगरपालिकाओं ने अपील भी कर दी हैं, उन्होंने आगे कहा कि ज्ञात हो कि इस बार महामारी के कारण उनके राजस्व में लगभग 2 बिलीयन डॉलर की कमी अर्जित होगी, जिसकी भरपाई के लिए सेवाओं में भारी मात्रा में कटौती करना अनिवार्य हो गया हैं, यदि सिटी काउन्सिल ऐसा नहीं करती तो इसका संचालन करना ही कठिन हो जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले सप्ताह सिटी काउन्सिल ने अपने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ एक आपातकालीन बैठक का आयोजन करने पर विचार किया हैं। सेवाओं की कटौती का प्रारंभ जल्द ही होगा, जिसके लिए लोगों को अभी से चेताया जा रहा हैं, हजारों सिटी स्टाफ के बेरोजगार होने की भी संभावना से स्थिति और भी अधिक बिगड़ सकती हैं। टोरी ने यह भी बताया कि सभी प्रकार के निष्कासन कानूनी विधियों द्वारा किए जाएंगे, जिससे किसी भी कर्मचारी को परेशानी न हो। इसमें सबसे अधिक प्रभावित सबवे लाईनस और बंद लाईब्रेरियों के स्टाफ हो सकते हैं। टोरी ने यह भी माना कि 2 बिलीयन डॉलर की राशि का घाटा पाटना बहुत कठिन कार्य होगा, इसके लिए सिटी को सालों लग सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई दिनों से इस स्थिति से बचने के लिए किसी अन्य उपाय पर विचार चल रहा हैं, परंतु अभी तक इसके लिए कोई उपाय नहीं सूझ पाया हैं।
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और प्रीमियर डाग फोर्ड को भी इस स्थिति की सूचना दे दी गई हैं, परंतु अभी तक कोई भी अधिकारिक जवाब नहीं आया हैं, जिस कारण से यह परिस्थिति और अधिक भयानक हो सकती हैं। वहीं गुलेफ के मेयर कैम गुथरी ने कहा कि यह अंतिम उपाय हैं, इसे नियमित करने के लिए हमें प्रोपर्टी टैक्सों और कई आम सेवाओं की कटौती करनी पड़ेगी, जिससे भी जनता पर भारी दबाव पड़ेगा। परंतु उन्होंने यह भी कहा कि महामारी काल में समस्या भयंकर हैं लेकिन उसका हल मिलकर निकाला जा रहा हैं जिसमें हम अवश्य सफल होंगे।
Comments are closed.