फोर्ड सरकार के निष्कासन नियमों में बदलाव के पक्ष में नहीं टोरी
टोरंटो। टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने फोर्ड सरकार की निष्कासन नियमों में बदलाव पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि वह इस नियम के पक्ष में नहीं हैं, उनके अनुसार सरकार का नया घरेलू टेनेन्सी कानून केवल मकान मालिकों को लाभ देने वाला हैं, जिसका वह संपूर्ण रुप से विरोध करते हैं। इस महामारी काल में किरायेदारों को विशेष छूट का प्रावधान देना चाहिए। ज्ञात हो कि अभी दो दिन पूर्व ही एनैक्स कॉन्डो भवन के बाहर कुछ किरायेदार संगठनों ने इस नियम बदलाव को लेकर घोर प्रदर्शन भी किया, जिसके लिए टोरी ने स्वयं यह सूचना जारी की और बताया कि अभी फिलहाल उनकी राज्य सरकार के अधिकारियों से इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई हैं, परंतु जल्द ही वह सरकार से इस बदलाव को लेकर बात करेंगे और इसमें पुन: बदलाव करके किरायेदारों को राहत देने की अपील भी करेंगे। अपने साक्षात्कार में टोरी ने बताया कि मैं स्वयं इस सिस्टम के विरोध में खड़ा हूं और किरायेदारों को न्याय दिलवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी माना कि यदि इस विवाद के लिए कोर्ट जाना पड़े तो भी वह पीछे नहीं रहेंगे। फिलहाल टोरी ने उन सभी निष्कासनों को स्थगित करने की बात कही हैं जो उन किरायेदारों के निष्कासन संबंधी जारी की गई हैं जिन्होंने पिछले चार महीनों से कोई किराया नहीं दिया हैं, कोविड-19 महामारी काल में मिलने वाली छूट को जारी रखने की अपील करते हुए निष्कासन के लिए चुने गए किरायेदारों को राहत देने की बात कहीं हैं। बताया जा रहा है कि यदि इस छूट को आगे बढ़ाया गया तो पूरे देश में हजारों किरायेदारों और अधिक समय अपना किराये में माफी की इच्छा करेंगे।
Comments are closed.