मॉरन्यू ने कैनेडा 2020 के वित्तीय घाटे की घोषणा की
टोरंटो। केंद्रीय लिबरलस ने कोविड-19 महामारी काल में देश की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा पेश किया, गत वित्त वर्ष में अनुमानित घाटे की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने सरकार की वित्तीय स्थिति को सार्वजनिक किया। इस घाटे की उद्घोषणा लिबरलस ने अपने सांसदों के खर्चों से की जिसमें उन्होंने सांसदों द्वारा इस आपदा काल में किए कुल खर्चों की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बार का सरकारी घाटा 174 बिलीयन डॉलर का होने का अनुमान हैं। इसके अलावा संसदीय बजट कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी माना गया है कि इस वर्ष का सरकारी घाटा 252 बिलीयन डॉलर हो सकता हैं। वहीं निजी संस्थाओं का मानना है कि इस बार का घाटा 300 बिलीयन डॉलर तक पहुंच सकता हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार से वित्तीय अपडेट्स जारी करने की अपील की थी और कहा था कि जल्द ही महामारी काल में निवेशों का ब्यौरा दें जिससे आगामी परियोजनाओं के लिए भी प्रस्ताव पारित करने की संभावनाएं बढ़ सके और अन्य निवेशकों व देश के करदाताओं को भी देश की गिरती अर्थव्यवस्था से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जग सके। विपक्षियों ने यह भी उम्मीद जताई कि मॉरन्यू अपने वित्तीय ज्ञान का प्रमाण देते हुए ऐसे प्रबंध को लागू करेंगे जिससे देश के सभी वर्गों को लाभ पहुंचेंगा और इससे देश की वित्तीय व्यवस्था भी सुधरेगी। बैंक ऑफ कैनेडा ने भी माना कि कोविड-19 में अनुमान से कम अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई हैं जो देश की आगामी वित्तीय परिस्थितियों के लिए एक अच्छा सूचक हैं। पिछले दिनों सेन्ट्रल बैंक ने कैनेडा की जीडीपी का पूर्वानुमान प्रस्तुत किया जिसके अनुसार वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की समाप्ति पर इसमें 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी अधिक हैं और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी चैथी तिमाही तक इसमें 30 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा सकती हैं, परंतु वास्तविक वित्त रिपोर्ट बैंक ऑफ कैनेडा अगले सप्ताह जारी करेगा जिसके पश्चात ही वास्तविक घाटे की पहचान की जा सकेगी।
Comments are closed.