एंड्रू शीयर यात्रा के दौरान बिना मास्क देखें गए

सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके फोटो पर उठ रहे हैं कई सवाल

टोरंटो। कंसरवेटिव प्रमुख एंड्रू शीयर और मनीटोबा प्रीमियर ब्रेन पालीस्टर का एक फोटो इन दिनों बहुत अधिक चर्चा में आ रहा हैं जिसमें यह दोनों नेता टोरंटो एयरपोर्ट पर बिना किसी आवरण के यात्रा हेतु कहीं जा रहे हैं। कोविड-19 महामारी काल में इस प्रकार की लापरवाही जनता के मध्य गलत संदेश प्रस्तुत कर रही हैं। इसके अलावा इनके एक दूसरे चित्र में ये दोनों नेता प्रतीक्षालय में भी बिना किसी मास्क के आराम से बातचीत करते दिखाई दे रहें हैं। शीयर के कार्यालय ने इन फोटोओं पर सफाई देते हुए कहा है कि शीयर ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान मास्क लगाया था, एयरपोर्ट में प्रवेश व प्रतीक्षालय में वह अकेले थे इसलिए उन्होंने आवरण नहीं ढका, परंतु बाद में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्देशों का उचित प्रकार से पालन किया था, जिसका फोटो किसी ने नहीं वायरल किया। अपने बयान में शीयर ने यह भी कहा कि ”जब मैं अपने दोस्तों के साथ मिला तो भी मैनें मास्क लगाया हुआ था, कोविड-19 प्रकोप के कारण हम सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं, परंतु इसमें लापरवाही बरतने का कोई सवाल ही नहीं उठता, वायरल फोटोज में मैं अकेला हूं, यदि मैं किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर लापरवाही करुं तो मैं अवश्य दोषी हो सकता हूं।ÓÓ ज्ञात हो कि अगस्त के अंत में शीयर कंसरवेटिव का नेतृत्व छोड़ रहे हैं जिसके पश्चात पार्टी अपने नए प्रमुख का चयन करेगी। वहीं मनीटोबा ने उन सभी यात्रियों को भी 14 दिनों के आईसोलेशन की सलाह जारी कर दी हैं जो ओंटेरियो, क्यूबेक या अटलांटिक आदि स्थानों से मनीटोबा पहुंच रहे हैं, केवल महत्वपूर्ण सामग्री लाने वाले ट्रक ड्राईवरों, स्वास्थ्य कर्मियों, राजनेताओं और कुछ अन्य फ्रंट लाईन वर्करों को इसमें छूट दी गई हैं। छूट वाले व्याक्तियों में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं होना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.