गैर कानूनी हथियारों और ड्रग्स की जब्ती के लिए मिसिसॉगा का ट्रैफिक बंद किया गया : पुलिस

टोरंटो। मिसिसॉगा पुलिस ने बताया कि पिछले माह एक कार्यवाही के लिए मिसिसॉगा के ट्रैफिक को कुछ समय के लिए बंद किया गया था, ज्ञात हो कि एक 51 वर्षीय आरोपी पर गेर कानूनी रुप से लगभग दो दर्जन हथियार रखने और ड्रग्स होने की सूचना पर पुलिस ने उसे सड़क पर ही गिरफ्तार करने की योजना बनाई। इसके लिए अधिकारियों ने गत 25 जून को सिटी सेंटर ड्राईव और रॉबर्ट स्पेक पार्कवे के निकटवर्ती ईलाकों का ट्रैफिक प्रात: 4.20 से कुछ घंटों तक बंद रखा, पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें खबर मिली थी कि कोलींगवूड निवासी एक 51 वर्षीय व्यक्ति गैर कानूनी हथियारों का एक जत्था और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सुबह सवेरे इस मार्ग से ले जा रहा हैं, तभी उन्होंने उसे सड़क पर ही गिरफ्तार करने की योजना बनाई और उसमें सफलता भी हासिल की। आरोपी की पहचान राफेल लोपेस के रुप में की गई हैं। अभी फिलहाल और किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई हैं, परंतु आरोपी लोपेस को खतरनाक हथियारों को बिना किसी वैध प्रमाण के रखने और एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रही हैं और जल्द ही इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सार्वजनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

You might also like

Comments are closed.