कोविड-19 के कारण देश में उच्च स्तर पर पहुंचा बेरोजगारी का ग्राफ
केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार इस बार का वित्तीय घाटा भी 343 बिलीयन डॉलर के पार
औटवा। बुधवार को केंद्रीय लिबरल सरकार द्वारा वित्तीय स्नेपशॉप डराने वाला हैं, इसके अनुसार देश में अभी तक दो मिलीयन कैनेडियन वर्कर बेरोजगार हो गए हैं, जबकि देश का वित्तीय घाटा बढ़कर 343.2 बिलीयन डॉलर तक पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आर्थिक व राजस्व रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अब बुरा दौर बीत गया है और आगामी दिनों में स्थिति सामान्य हो सकती हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार यह स्थिति वर्ष 2021 के अंत तक सामान्य हो जाएगी और सरकार अपना घाटा भी नियंत्रित कर लेगी। महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित होने वाले उद्योगों के आरंभ होने के पश्चात यह स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएंगी, कैनेडा के वैज्ञानिक वैक्सीन प्राप्त करने की दौड़ में सबसे आगे हैं और यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही इसमें कामयाबी हासिल कर ली जाएंगी। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू के अनुसार लॉकडाउन इस समस्या का हल नहीं, इसके लिए स्टेज 2 की रिओपनींग का स्वागत करते हुए उन्होंने राज्य सरकार की प्रसन्नसा की और कहा कि स्थितियां सामान्य करने के लिए कुछ जोखिम उठाने होंगे, इसके लिए केंद्र सरकार समय-समय पर अपने जागरुकता कार्यक्रमों को प्रसारित करती रहेगी, जिससे लोगों में किसी भी प्रकार की भूल होने की संभावना न रहे। सरकारी आंकड़ों में इस बात को भी उठाया गया कि द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात यह देश के लिए सबसे खराब आर्थिक स्थिति हैं, उस समय देश को कुल 231.9 बिलीयन डॉलर का घाटा हुआ था, जोकि बहुत बड़े घाटो में से एक था। सरकार इस स्थिति संभालने के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती हैं। बुधवार को आयोजित प्रैस वार्ता में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी माना कि वित्त विभाग की स्वयं स्थिति खराब हो रही हैं, परंतु सरकार कैनेडियनस की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगी और जल्द ही भयंकर स्थिति को नियंत्रित कर लेगी। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग की सलाह पर 80 बिलीयन डॉलर कैनेडा के आपतिक रेस्पोन्ड बैनेफिट हेतु जिसके लिए उन्हें 53.5 बिलीयन डॉलर का भुगतान किया जाएगा। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा चलाए गए मासिक आर्थिक सहायता के अंतर्गत भी अभी तक लाखों कैनेडियनस की मदद की जा चुकी है। विपक्षियों ने यह भी उम्मीद जताई कि मॉरन्यू अपने वित्तीय ज्ञान का प्रमाण देते हुए ऐसे प्रबंध को लागू करेंगे जिससे देश के सभी वर्गों को लाभ पहुंचेंगा और इससे देश की वित्तीय व्यवस्था भी सुधरेगी। बैंक ऑफ कैनेडा ने भी माना कि कोविड-19 में अनुमान से कम अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई हैं जो देश की आगामी वित्तीय परिस्थितियों के लिए एक अच्छा सूचक हैं। पिछले दिनों सेन्ट्रल बैंक ने कैनेडा की जीडीपी का पूर्वानुमान प्रस्तुत किया जिसके अनुसार वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की समाप्ति पर इसमें 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी अधिक हैं और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी चैथी तिमाही तक इसमें 30 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा सकती हैं, परंतु वास्तविक वित्त रिपोर्ट बैंक ऑफ कैनेडा अगले सप्ताह जारी करेगा जिसके पश्चात ही वास्तविक घाटे की पहचान की जा सकेगी।
Comments are closed.