अयोध्या परिक्रमा पर प्रतिबंध पर पुनर्विचार करे सरकार: राजनाथ
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 25 अगस्त से प्रस्तावित साधु संतों की 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाए जाने को अनुचित बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
सिंह ने आज शाम यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं स्तम्भकार दयनारायण दीक्षित पर नारायण दीक्षित और उनकी पत्रकारिता शीर्षक से प्रकाशित शोध पत्र के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी धर्म जाति के लोगों के धार्मिक आयोजन को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि सौ डेढ़ सौ साधु संतों ने 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा का फैसला कर लिया तो सरकार को आपत्ति नहीं होनी चाहिए और उसे सुरक्षा देनी चाहिए।
उन्होंने इस परिक्रमा पर लगे प्रतिबंध को सबके लिए चुनौती बताते हुए सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया और कहा कि यदि सरकार को सौ डेढ़ सौ साधु संतों से शांति भंग की आशंका है तो उसके पास पर्याप्त सुरक्षा बल है और दो चार सौ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करके परिक्रमा की अनुमति दे देनी चाहिए।
Comments are closed.