हाऊस ऑफ कोमन्स में आरंभ होगी रिमोट वोटिंग
औटवा। संसदीय कमेटी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे देश में हर स्थान पर बदलाव किए जा रहे हैं, उसी श्रेणी में हाऊस ऑफ कोमनस में भी मतदान प्रक्रिया को बदलते हुए रिमोट वोटिंग आरंभ करने की योजना बनाई जा रही हैं। इस रिपोर्ट में माना गया कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस समय सांसदों का एक साथ अधिक संख्या में एकत्र होना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता हैं, इसलिए सभी को वर्चुअल कार्य करने की सलाह दी जा रही हैं और इस कारण से अब वे अपने मतों को भी रिमोट वोटिंग प्रक्रिया द्वारा दें, जिससे उनका मत भी सभी को स्पष्ट समझ आएं और संसदीय कार्यों में भी कोई विलंभ न हो सके। रिमोट वोटिंग योजना में कैनेडियन संसद सत्र में सभी सांसद वर्चुअल रुप से भाग ले सकते हैं, इससे किसी भी सांसद की यह शिकायत नहीं रहेगी कि उनके विचारों को भविष्य के प्रस्तावों में शामिल नहीं किया गया और इसके अलावा उनकी राय के आधार पर यदि योजना में कोई बदलाव करना होगा तो उसे भी शामिल किया जा सकता हैं। इस समय संसद में बहुत ही सीमित सांसद उपस्थित हो रहे हैं। वे भी हाऊस ऑफ कोमनस में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंताजनक अवस्था में रहते हैं, इस दुविधा को समाप्त करने के लिए यह उचित परिवर्तन किये जाने पर विचार किया जा रहा हैं। अब सभी सांसद अपने क्षेत्र से ही बिना किसी यात्रा के अपना योगदान संसद में दे सकेंगे और उन्हें यात्रा संबंधी परेशानियों से बचाया जा सकेगा।
Comments are closed.