टोरंटो अपार्टमेंट भवनों में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा : टोरी
टोरंटो। टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु टोरंटो अपार्टमेंट भवनों में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। इस आदेश को अपार्टमेंटों के सभी कोमनस क्षेत्रों में लागू किया जाएगा, जिससे इस महामारी को और अधिक नियंत्रित करने में सहयोग मिल सकेगा। टोरी ने अपने साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने एक लिखित पत्र द्वारा ग्रेटर टोरंटो अपार्टमेंट एसोसिएशन से अपील करते हुए कहा कि इस आदेश को जल्द ही लागू करवाएं, जिससे इसका लाभ सभी स्थानीय लोगों को मिले और कोरोना को नियंत्रण करने में सफलता मिल सके।
टोरी ने पत्रकारों को बताया कि मुझे पूरी आशा है कि सभी अपार्टमेंट मालिक इस आदेश को जल्द ही लागू करेंगे और अपार्टमेंटों में रहने वाले सभी निवासियों को भी इसका कड़ाई से पालन करने के लिए प्रबंध करेंगे। टोरी ने आगे कहा कि सभी अपार्टमेंटों में लॉबीज, लॉन्ड्री रुमस और इलेवेटरस आदि में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएं, जिससे आंगतुकों के साथ साथ अपार्टमेंटों में रहने वालों को भी सुरक्षा मिल सके। ज्ञात हो कि देश में भी गत 7 जुलाई से सभी बाहरी क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं और अब इस प्रकार के सामूहिक स्थानों पर जहां अधिक लोगों का आवा-गमन लगा रहता है, वहां भी मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएं, इसके अलावा देश में सभी मॉल्स, चर्च और कम्युनिटी सेंटरों में भी मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएं। इस मास्क अनिवार्यता में भी उन लोगों को मास्क की छूट दी जाएंगी, जो सरकारी निर्देशों में भी शामिल होंगे। मेयर ने उन लोगों को भी इस मिशन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन दिया जिन्होंने अपने आवासीय परिसरों में पहले से ही यह नियम लागू कर रखा हैं। इसके लिए उन्हें कुछ समय के लिए अधिक सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति अपने आवासीय भवनों के बाहर करनी होगी, जिससे वे इस बात को सुनिश्चित कर सके कि मास्क पहनना और सोशल डिशटेन्सींग आदि नियमों का उचित प्रकार से पालन किया जा रहा है।
Comments are closed.