गैर कानूनी हथियार और गोला-बारुद बरामद

पकड़े गए आरोपी एक ही परिवार के सदस्य निकले जिनमें से प्रमुख सदस्य पर लगाए गए 53 से अधिक आरोप

टोरंटो। टोरंटो पुलिस के अनुसार पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा एक छापेमारी के अंतर्गत पकड़े गए आरोपी एक ही परिवार के पांच सदस्य हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारुद प्राप्त किए गए, जिनके बारे में पूछताछ जारी हैं। इसके अलावा उनके पास कोकीन, हीरोइन और क्रिस्टल मैथ जैसे नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए। इस रेड़ में पुलिस को अन्य कई प्रकार के संदिग्ध दस्तावेज भी प्राप्त हुए जिनकी जांच आरंभ कर दी गई हैं। 14 जुलाई को पुलिस द्वारा जारी वारंट के पश्चात यह छापा मारा गया और संदिग्ध स्थान से यह माल प्राप्त हुआ। जांच अधिकारी ने बताया कि इस स्थान से 110 ग्राम की कोकीन और 400 ग्राम हीरोईन और 672 ग्राम की क्रिस्टल मैथ पाएं जाने से निकटवर्ती ईलाकों में हड़कंप मच गया हैं। हथियारों की पहचान बताते हुए पुलिस ने बताया कि यहां से सेमी ऑटोमेटिक राईफल्स, दो शॉटगनस और चार हैंडगनस मिली, इसके अलावा पांचों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और फिलहाल सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस के अनुसार प्रमुख परिवार सदस्य 34 वर्षीय सैमुअल मौरीस के ऊपर 46 से अधिक आरोप लगाए गए हैं, जबकि 25 वर्षीय ईमीली मौरीस के ऊपर पांच आरोप सिद्ध हुए और 48 वर्षीय डेविड मौरीस, 19 वर्षीय रीचेल मौरीस और 22 वर्षीय विलीयम मौरीस पर दो-दो आरोपों की पुष्टि हुई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की विस्तृत जानकारी पूर्ण जांच के पश्चात ही संभव हो सकेगी।

You might also like

Comments are closed.