यूक्रेन हवाई दुर्घटना: ब्लैक बॉक्स से प्राप्त डाटा को ईरान अपने कब्जे में किया

पैरिस से डाउनलोड्ड किए आंकड़ों के आधार पर तैयार डाटा को ईरान ने घटना के साक्ष्य के रुप में अपने नियंत्रण में किया

औटवा। इस वर्ष जनवरी में हुए यूक्रेन भीषण विमान दुर्घटना के सभी रिकॉर्डों को ईरान ने अपने कब्जे में ले लिया हैं, कैनेडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह सुनिश्चित किया गया कि यह कोई मानवीय भूल थी या किसी प्रकार का हमला था, ईरान ने अपने विमानन अधिकारों के अंतर्गत सभी रिकॉर्डों को अपने अधिग्रहण में ले लिया गया हैं, जिससे इस मामले के सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। ज्ञात हो कि इस प्राप्त ब्लैक बॉक्स के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस दुर्घटना में हवाई जहाज पर मिसाईलों से हमला किया गया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। हमलावरों से त्रुटि यह हुई कि उन्हें किसी दूसरे विमान पर हमला करना था परंतु उन्होंने कर दिया यात्री विमान पर जिसके कारण सैकड़ों लोगों की असमय मौत हो गई। जानकारों के अनुसार इस विमान दुर्घटना में 55 से अधिक कैनेडियन नागरिकों की मौत की पुष्टि की गई थी।
गौरतलब है कि ईरान ने अब स्पष्ट किया है कि दो मिसाइलों के हमले के बाद ही यूक्रेन का यात्री विमान गिरा था। गत 8 जनवरी को तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्री विमान उड़ा था, उसी दौरान ईरान ने दो मिसाइलें दाग दी थी जिसकी वजह से ये यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें यात्रियों के साथ क्रु मेंबरों की मौत हो गई थी। यूक्रेन का ये युक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस बोइंग 737 था। ईरानी नागरिक उड्डयन संगठन (सीएओ) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सशस्त्र बलों द्वारा गत 8 जनवरी को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस बोइंग 737 में दो मिसाइलें दागी गई थीं। स्पूतनिक वेबसाइट और एएनआइ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के नागरिक उड्डयन खोजी प्राधिकरण के प्रमुख हसन रेजिफार ने कहा कि ईरान स्वतंत्र रूप से डाउन यूक्रेनी विमान से उड़ान डेटा रिकार्डर को डिकोड कर रहा था। तेहरान की पुष्टि के पश्चात ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजा गया और अब इसे अपनी कस्टडी में ले लिया गया। इस विमान में ईरान, कैनेडा, यूक्रेन, अफगानिस्तान, जर्मनी, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम के नागरिक 176 यात्रियों और चालक दल के सदस्य सवार थे, जो मारे गए।
ईरानी सेना ने अनायास ही यूक्रेनियन विमान को मार गिराना स्वीकार कर लिया है। इराकी ठिकानों पर अमेरिकी सैन्यकर्मियों के खिलाफ ईरान के बड़े हमले के प्रति अमेरिका की जवाबी कार्रवाई के डर से एक क्रूज मिसाइल के साथ उसे भ्रमित किया है। ईरानी नेतृत्व ने त्रासदी को ‘अक्षम्य गलतीÓ बताते हुए घटनाक्रम पर गहरा खेद व्यक्त किया। ईरान ने ये स्वीकार किया कि अमेरिकी विमान की गलती की वजह से सैनिकों ने यात्री विमान को मार गिराया। इन सैनिकों पर ईरान ने कार्रवाई भी की। ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख अली आबिदजादा ने कहा,”गड़बड़ी के बाद विमान एयरपोर्ट लौटने के लिए मुड़ा, लेकिन हादसे का शिकार हो गया।श् इससे पहले ईरान ने कहा था कि विमान के ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं लेकिन उन्हें अमेरिका को नहीं सौंपा जाएगा। यह विमान हादसा इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमले के कुछ घंटे बाद ही हुआ था।ÓÓ दरअसल, ईरान को लग रहा था कि अमेरिका उन पर फिर से हमला कर सकता है, इसी धोखे में सैनिकों ने इस विमान पर मिसाइल से हमला कर दिया जिसमें यात्री मारे गए।

You might also like

Comments are closed.