कैनेडियन स्कूल्स छात्रों को बुलाने के लिए तैयार
कोविड-19 से उजड़े अमेरिका के छात्रों को भी शिक्षा के लिए प्रवेश देने की तैयारी में हैं सभी कैनेडियनस स्कूलस व यूनिवर्सिटीज
वाशिंगटन। अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए इस समय सबसे अधिक समस्या अपने वर्ष को बचाने की हैं, जिन्हें इस सत्र के दौरान ही अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करने के लिए जोखिम उठाना पड़ेगा, इसके लिए मॉन्ट्रीयल के मक्गील यूनिवर्सिटीज ने बताया कि गहरी चिंता के बावजूद हमें विदेशी छात्रों को भी प्रवेश देना होगा, पिछले वर्षों में हमारी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले इन छात्रों का भविष्य खराब नहीं कर सकते, इसी विचार के साथ विदेशी छात्रों को अपनी शिक्षा पूर्ति हेतु मक्गील वापस बुलाया जाएगा, इसमें सबसे अधिक अमेरिका के छात्रों को प्रवेश की समस्या हैं, ज्ञात हो कि वहां के छात्रों में सबसे अधिक संक्रमण फैलने का जोखिम बरकरार हैं, इसके अलावा यूनिवर्सिटीज में कार्यरत कई स्टाफ सदस्य भी अमेरिकी निवासी हैं, जिन्हें अध्ययन के लिए कैनेडा जाना होगा। यूनिवर्सिटीज प्रशासन ने प्रैस वार्ता में बताया कि समस्या इस बात की हैं कि विदेशी छात्रों व स्टाफ के कारण संक्रमण यूनिवर्सिटीज में नहीं फैल जाएं इस बात का खतरा सबसे अधिक हैं, परंतु इस खतरे से बचने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे, उसके पश्चात ही उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि कैनेडा में भी लोन्ग-टर्म केयर होमस की लापरवाही के कारण सैकड़ों लोग मौत के शिकार हुए। आंकड़ों की माने तो देश में कुल कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में 80 प्रतिशत लोग इन नर्सिंग होमस में मरने वाले थे। इसी प्रकार की कोई भी खतरनाक घटना यूनिवर्सिटीज में न हो इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा। यूनिवर्सिटीज प्रशासन की प्रमुख प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एक बार तो जोखिम उठाना ही होगा, अपितु इस भय से छात्रों का यह साल बर्बाद हो गया। पिछले साल यूनिवर्सिटीज ऑफ टोरंटो में 722 अंडरग्रेजुएट और 514 ग्रेजुएट छात्र केवल अमेरिका के थे, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पड़ोसी देश से कितनी अधिक संख्या में छात्र कैनेडा शिक्षा प्राप्त के लिए आते हैं। प्रशासन ने सबसे पहले यहां रहने वाले छात्रों को क्वारंटीन करने की योजना बनाई हैं, उसके पश्चात उनकी टेस्टींग होगी और यदि वे पूर्णत: स्वस्थ्य पाएं जाते हैं तभी उन्हें यूनिवर्सिटीज परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके साथ साथ उन्हें मास्कींग और सोशल डिशटेन्सींग का पालन अनिवार्य होगा। पूरे नियमों के पालन का आश्वासन मिलने के पश्चात ही उन्हें कैनेडा बुलाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएंगी। गौरतलब है कि ओंटेरियो की फोर्ड सरकार के कोहार्टिंग नियमों का पालन करते हुए टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड सितम्बर में पुन: स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। बोर्ड का यहीं मानना है कि फिलहाल वे इस प्रारंभ में फ्रेंच छात्रों को शामिल नहीं कर पाएंगे। शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने बताया कि कोहार्टस नियमों के अंतर्गत 15 बच्चे और एक अध्यापक का ग्रुप सितम्बर से पाठ्यक्रम आरंभ करेंगे। बोर्ड ने बताया कि इस मॉडल के लिए कार्यरत अभिभावकों को इस बात में संतुलन स्थापित करना होगा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा दिलवा सके और अपने रोजगार को आगे बढ़ा सके।
Comments are closed.