मौस पार्क पर डेरा डाले लोगों को हटना होगा

सिटी के आदेशानुसार यदि जल्द ही ये लोग कथित स्थान से हटे नहीं तो उन्हें प्रति व्यक्ति 10,000 डॉलर तक का जुर्माना देना पड़ सकता हैं

टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा जारी नई जानकारी के अनुसार मौस पार्क में कुछ लोगों के समूह ने टेन्ट लगाकर अपना डेरा लगा रखा हैं, जिन्हें अब हटना होगा। ओंटेरियो कोलीशन एगेन्स्ट पॉवरटी (ओसीएपी) ने मीडिया को बताया यदि ये अतिक्रमणकारी जल्द ही इस स्थान को नहीं छोड़ते तो प्रति व्यक्ति 10,000 डॉलर तक जुर्माना लगाया जा सकता हैं। ओसीएपी ने यह भी बताया कि इस स्थान पर 14 लोगों ने टेन्ट लगाकर अपना जमावड़ा डाल रखा हैं, जिसके लिए एंटी-पावरटी संस्थाओं ने इन लोगों को थोड़ी राहत देने की अपील सिटी से की हैं। इन डेरों में रहने वाले एक निवासी डैरिक ब्लैक ने संस्था को बताया कि सिटी द्वारा लोगों से इस प्रकार की जबरदस्ती उचित नहीं, पहले हमारे लिए उचित रहने की व्यवस्था करनी चाहिए, उसके पश्चात हमें हटाने के लिए नोटिस जारी करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बलपूर्वक उन्हें हटाना अनुचित हैं, पहले उन्हें रहने के लिए छत दी जाएं फिर हटने को कहा जाएं, पिछले कई महीनों से उनसे केवल वादे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेयर जॉन टोरी ने बताया कि महामारी काल में इन लोगों को अलग-अलग रखना सिटी की जिम्मेदारी हैं, एक-एक टेन्ट में कई लोगों का रहना इस समय के लिए उचित नहीं, इसलिए सिटी ने यह आदेश पारित किया हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गत अप्रैल से ही सिटी इन अतिक्रमणकारियों को हटाने का प्रयास कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस मौस पार्क में लगभग 121 लोग निवास कर रहे हैं। जिनकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जिसे रोकने के लिए सिटी ने यह प्रयास आरंभ किया हैं।

You might also like

Comments are closed.