इराक के प्रधानमंत्री मलिकी का भारत दौरा आज से
बगदाद – विदेशी सेना की मौजूदगी के बावजूद हिंसा से जल रहे इराक के पुनर्निर्माण में सहयोग की उम्मीद लेकर प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी भारत की यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।
सऊदी अरब के बाद भारत को सबसे अधिक तेल निर्यात करने वाले इराक में जारी हिंसा के बीच मलिकी भारत यात्रा के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य नेताओं से विचार विमर्श करेंगे।
मलिकी के साथ एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल इराक में भारतीय निवेश की संभावनाओं पर भी विचार करेगा।
Comments are closed.