पील प्रांत में संक्रमित आंकड़ों में वृद्धि चिंताजनक : क्रोम्बी
जबकि ओंटेरियो में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 200 के पार
मिसिसॉगा। ओंटेरियो में कोविड-19 संक्रमितों के नए आंकड़े चैकाने वाले सभी के सामने आ रहे हैं, ज्ञात हो कि पिछले चैबीस घंटो में यह संख्या 203 तक पहुंच गई, जिसने सभी को चिंता में डाल दिया हैं। मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी ने भी अपने संदेश में कहा कि एक बार फिर से ओंटेरियो में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय हैं और इस बार पील प्रांत में भी कोरोना केसों में वृद्धि दर्ज की गई हैं। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पील प्रांत में 57 नए केसों के मिलने से हड़कंप मचा दिया हैं यह संख्या पिछले 24 घंटे पूर्व मिले आंकड़ों से 35 अधिक हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि पील प्रांत भी धीरे-धीरे इस संक्रमण की चपेट में आ रहा हैं। ज्ञात हो कि इस सभा में प्रीमियर डाग फोर्ड भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी को जागरुक रहने की अपील की, विशेष रुप से युवाओं को जिनके कारण पिछले दिनों ओंटेरियो में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में ईजाफा आया हैं। उन्होंने माना कि लापरवाही बरतने के कारण इस संक्रमण का दूसरा प्रवाह ओंटेरियो और निकटवर्ती क्षेत्रों में देखने को मिल रहा हैं, परंतु उन्होंने यह भी आशा जताई कि इस समस्या पर जल्द ही नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएगा। फोर्ड ने आगे कहा कि उन्हें ओंटेरियनस पर पूरा भरोसा हैं और वह दृढ़ता से स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए इस संक्रमण को हराने में अपनी बड़ी भूमिका को पेश करेंगे।
Comments are closed.