नियमों से लोन्ग-टर्म केयर होम्स में रहने वालों को हो रही हैं परेशानी

- लोन्ग-टर्म केयर में लंबे समय से रहने वाले मरीजों के रिश्तेदारों का मानना है कि अत्यधिक कठोर नियमों से उन्हें व उनके परिजन मानसिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।

टोरंटो। ओंटेरियो के लोन्ग-टर्म केयर होमस में सरकारी निर्देशों के पश्चात लागू हुए कठोर नियमों से यहां के सभी मरीजों को जहां एक ओर सुरक्षा तो प्रदान की हैं, परंतु इसी के साथ इतनी अधिक कठोरता से वह परेशानी भी महसूस कर रहे हैं। इन नर्सिंग होमस में रहने वाली एक वृद्धा की बेटी मैरी ओको ने  मीडिया को बताया कि यद्यपि पिछले चार माह के पश्चात आज उसकी मां को बाहर बालकॉनी में बैठने की अनुमति दी गई, जिसके पश्चात उसे ऐसा लगा कि किसी कैद से वह बाहर आई हो और खुली हवा में उन्होंने खुलकर सांस ली, परंतु अभी भी उन्हें अपने परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण आज भी ओक अपनी मां से नहीं मिल पाई, बस उसे दूर से देखा और अनुभव किया कि वह सुरक्षित हैं और पहले से अधिक स्वस्थ्य भी हैं। सूत्रों के अनुसार कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए यह कदम उठाएं गए, ओक की मां पिछले आठ वर्षों से इसी लोन्ग-टर्म केयर होम में रह रही हैं और इतनी बुरी स्थिति उनकी पहले कभी नहीं हुई। ज्ञात हो कि ओक की मां अल्माईजर नामक बीमारी से पीड़ित हैं और यह भी एक संक्रामक रोग हैं, इसलिए इन्हें सबसे अलग रखा गया हैं, परंतु पहले यह दूर से अपने परिजनों से बातचीत कर लेती थी, परंतु अब यह सब बंद हो गया हैं, जिसके कारण अब ओक की मां मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं। वह बाहरी रुप से अपनी पीड़ा को छुपाते हुए हस रही हैं परंतु अंदर से वह बहुत दु:खी हैं। कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें अपने परिजनों से छ: फीट की दूरी पर से बात करने की अनुमति मिली है। ओक के अनुसार कोविड से पूर्व लोन्ग-टर्म में उनकी मां से मिलने की अनुमति भी केवल महत्वपूर्ण लोगों को ही थी, परंतु अब सभी के लिए मनाही निश्चित कर दी गई हैं, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई हैं, ओक जैसे कई परिजनों का कहना है कि सरकार को उनके अस्वस्थ्य परिजनों के लिए कुछ छूटों को अवश्य मान्य करना चाहिए, जिससे वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर सामान्य जीवन जी सके। वहीं दूसरी ओर ओक का मानना है कि यह सब समस्याएं दीर्घकालीन नहीं हैं और जल्द ही इससे छुटकारा मिल जाएंगा, परंतु वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कुछ नियमों में परिवर्तन अनिवार्य हैं, जिस बारे में सोचना अति महत्वपूर्ण हैं। ओक का यह भी कहना है कि वह अपनी मां की पूरी तरह से देखभाल नहीं कर सकती, इसलिए उसे कुछ मामलों में धैर्य रखना होगा और इन नियमों का पालन उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अवश्य करना होगा।

You might also like

Comments are closed.