मॉन्ट्रीयल की लेक ईस्ट में पुलिस को मिली अज्ञात लाश

वाटरलू, क्यूबेक। प्रांतीय पुलिस ने बताया कि आज सुबह 5 बजे उन्हें आपतिक कॉल 911 पर फोन आया कि मॉन्ट्रीयल की लेक ईस्ट में एक युवा की लाश तैर रही हैं, जिसकी पहचान हेतु पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक 20 वर्षीय युवक की लाश पानी में तैर रही हैं। पुलिस का मानना है कि पुलिस को यदि तैरना आता था तो फिर वह डूबा कैसे? वैसे उसे यदि तैरना नहीं आता तो वह पानी में बिना किसी लाईफ सेविंग जैकेट के उतरा क्यों? इन्हीं सवालों के जवाब में पुलिस का खोज दस्ता लग गया हैं। शनिवार को हुई इस घटना के पश्चात पुलिस व अग्निशमन खोज कर्मियों का दस्ता हत्या के कारणों को जानने में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस अज्ञात युवक की पहचान कर ली जाएंगी और दोषियों को भी खोजा जाएंगा। प्रांतीय पुलिस के अनुसार इस वर्ष लेक में डूबकर मरने वालों की संख्या गत वर्षों की तुलना में अधिक हैं, जिसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा हैं। पुलिस ने जनता से अपील की हैं कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो अवश्य पुलिस को सूचित करें, उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएंगी। फिलहाल पुलिस संबंधित जानकारियों को एकत्र कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दे रही हैं।

You might also like

Comments are closed.