रेगीस की मृत्यु पर समर्थकों ने कहा, उसका जीवन अधिक महत्वपूर्ण था
रेगीस कोरचीन्सकी की मौत पर जमा हुए लोगों ने मामले की गहन जांच की मांग की
टोरंटो। शनिवार को रेगीस कोरचीन्सकी की मौत पर एकत्र हुए लोगों ने इसे नस्लीय घटना करार देते हुए इसकी जांच की मांग उठाई हैं। ज्ञात हो कि आज से दो माह पूर्व यह 29 वर्षीय अश्वेत महिला अपनी बालकोनी से कूद गई थी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी, रेगीस की मां का कहना है कि उस दिन पुलिस उनके घर आई थी और रेगीस पर कई अज्ञात आरोप लगाकर उससे अभ्रदता के साथ पूछताछ की थी, जिससे रेगीस बहुत अधिक सदमें में आ गई और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया, उसका जीवन बहुत अधिक महत्वपूर्ण था। जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। इस घटना के लगभग दो माह पश्चात शनिवार को रेगीस के अपार्टमेंट के बाहर लगभग 100 लोगों ने एकत्र होकर उसे याद करते हुए पुलिस कार्यवाही की पूरी जांच की मांग की हैं। ये सभी प्रदर्शनकारी रेगीस को न्याय दिलाने की बात कर रहे थे और अपने हाथों में कार्ड बोर्ड लेकर पुलिस के अड़यल रवैये पर कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। लोगों ने हाथों में फूल ले रखे थे और उन्होंने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें पुलिस डीफंड और रेगीस के लिए न्याय पर सहमति के लिए खुलकर हस्ताक्षर किये। रेगीस की मां रीनी कोरचीन्सकी का कहना है कि लोगों का यह समर्थन अद्वितीय हैं, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतने लोग उनके साथ हैं, इस उत्साह को देखकर वह अब न्याय की लड़ाई में पीछे नहीं रहेगी और पुलिस द्वारा की जा रही मनमानियों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम सभी मिलकर उचित तरीके से न्याय की गुहार करेंगे, हम बस यहीं चाहते है कि दोषियों को सजा मिलें और रेगीस को न्याय मिल सके, हम सभी रेगीस से बहुत प्यार करते थे। ये सभी प्रदर्शनकारी रेगीस के अपार्टमेंट से होते हुए हाई पार्क तक गए, जहां सभी ने अपने अपने विचार रखे और मामले की उचित कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर ब्लैक लाईवस के सदस्य भी उपस्थित हुए और उनका भी यह मानना था कि यदि यह घटना अश्वेत विरोधी कोई कार्यवाही हैं तो दोषियों को इसका भुगतान अवश्य करना होगा, फिलहाल पहले इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए। गत वर्षों में भी कई घटनाओं में पुलिस द्वारा कई अश्वेत व आदिवासी समुदायों के लोगों की हत्या की गई या हत्या के पीछे का मुख्य कारण रहें, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस घटना के पीछे भी पुलिस बर्बरता हो सकती हैं। संस्था के सदस्य डाईवरलस ने कहा कि वह केवल 29 वर्ष की थी और इतनी छोटी उम्र में दुनिया छोड़ देना बहुत अधिक दुखद हैं, उसकी मौत से आज उसका पूरा परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहा हैं, जिसके लिए संबंधित लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता। रेगीस के परिवार का मानना है कि अगले कुछ सप्ताह में एसआईयू द्वारा मामले की गहन जांच आरंभ हो सकती हैं और उसके पश्चात ही स्पष्ट घटना सभी के सामने प्रस्तुत होगी।
Comments are closed.