14वीं मंजिल से गिरने पर दो वर्षीय लड़के की मौत

टोरंटो। टोरंटो के जाने एंड फिंच के निकटवर्ती क्षेत्र में एक ऊंची बिल्डिंग की 14वीं मंजिल की खिड़की से एक दो वर्षीय बालक के गिरने से मौत की सूचना ने सभी को हिलाकर रख दिया हैं। इस निर्मम सूचना के पश्चात टोरंटो पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला कि सायं 5:24 बजे ड्रिफ्टवूड एवैन्यू और यॉर्कवूडस गेट क्षेत्र में यह बालक गिरा और गिरते ही इसकी मृत्यु हो गई। टोरंटो पुलिस के इन्सपेक्टर डारेन अलड्रीट ने पत्रकारों को बताया कि हमें इस बारे में सूचना 9-1-1 द्वारा मिली कि एक छोटा बालक भवन से गिर गया हैं, तब तक यह सुनिश्चित नहीं किया गया था कि उसकी मृत्यु हो गई हैं। अल्ड्रीट ने अपने फोन से ही आपतिक विभाग को इसकी सूचना दी और बालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की बात दोहराई, आपतिक दल घटना स्थल पर पहुंचते ही बालक को उसकी मां के साथ निकट के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के पश्चात बच्चे की मां सदमे मे हैं परंतु बिल्डिंग के अन्य निवासियों के अनुसार बालक बहुत ही अधिक चंचल था, जिसे सभी बहुत अधिक प्यार करते थे, माना जा रहा था कि इस घटना कि किसी ने भी अपेक्षा नहीं की थी, जिसके कारण आसपास के ईलाकों में भी बालक की मृत्यु पर गहरा शोक व्याप्त हो गया है। बालक की अंतिम यात्रा में उसका पसंदीदा टेडीबीयर, चॉकलेटस और फूल भी शामिल किए गए।

You might also like

Comments are closed.