मीनिंगजाइटिस रिलीफ कैनेडा ने बार्बेक्यू पर आमंत्रित किया
ब्रैम्पटन – कैनेडा भर में बच्चों और परिवारों को मीनिंगजाइटिस से राहत प्रदान करने के लिए आर्थिक फंड जुटाने के लिए मीनिंगजाइटिस रिलीफ कैनेडा ने बार्बेक्यू पर आमंत्रित किया है। इस मौके पर पिकनिक भी आयोजित की जा रही है।
प्रभावित परिवारों की जिंदगी को लगातार खतरे में डालने वाली इस बीमारी का ईलाज काफी मंहगा है। कई बार शारीरिक एवं मानसिक अपंगता के साथ मौत भी हो सकती है।
मीनिंगजाइटिस प्रमुख तौर पर नवजात, बच्चों, किशोरों आदि को अपनी चपेट में लेता है। वहीं इसके बारे में जागरूकता की भी कमी है। मीनिंगजाइटिस रिलीफ कैनेडा ने 25 अगस्त को चिंगुअकोसी पार्क में विशेष प्रथम फैमिली डे पिकनिक फंडरेजर आयोजित किया है। जिसमें मुख्य तौर पर ब्रैम्पटन के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए आमंत्रित किया गया है और हलाल और वेजीटेरियन विकल्प 8 डॉलर में उपलब्ध हैं। इस मौके पर बच्चों के लिए मनोरंजन का विशेष प्रबंध किया गया है। जिनमें पोनी राइड्स, मिनी गोल्फ, पेडल बोट्स आदि प्रमुख हैं। जानकारों का कहना है कि इसकी जल्द पहचान होने से इसका ईलाज भी संभव है।
Comments are closed.