टोरंटो निर्माणाधीन स्थानों पर फांसी के फंदे पाया जाना घृणित व अस्वीकार्य : परिवहन मंत्री
टोरंटो। ओंटेरियो के परिवहन मंत्री कारोलीन मुलरोनी का कहना है कि किसी भी निर्माणाधीन स्थान पर नूस आदि का पाया जाना घृणित मजाक हैं, इस प्रकार की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पिछले दिनों टोरंटो के कई निर्माणाधीन स्थानों पर नूस पाएं जाने के पश्चात सरकार इस बारे में सतर्क हो गई और पुलिस से इस बारे में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अपने ट्विटर संदेश में परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों क्रॉसलिंक्स ट्रान्सीट सॉल्यूशनस के कन्सट्रक्शन साईटों पर नूस मिलने से हड़कंप मच गया, ज्ञात हो कि यहां एगलीनटन क्रॉसटाउन एलआरटी का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने अपने संदेश में यह भी सुनिश्चित किया कि जल्द ही इस बारे में मैट्रोलिंक्स के सीईओ से भी वार्ता की जाएंगी और मामले का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। टोरंटो पुलिस को दोपहर 1 बजे जैसे ही निर्माण स्थल पर नूस मिलने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर से सभी नूसों को हटा दिया, जिससे किसी भी प्रकार की कोई भ्रांति नहीं फैल सके। प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी घटना की जानकारी मिलने पर इसे एक अस्वीकार्य कार्य बताया और माना कि टोरंटो पुलिस फौरन इस कार्य पर संज्ञान लें, उन्होंने दोषियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पकड़े जाने पर कठोर दंड को भी सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके अलावा एक अन्य नूस भी टोरंटो के अन्य निर्माण स्थल पर पाएं जाने की जांच चल रही हैं। इस निर्माण से संबंधित कंपनियों इलीसडन और गोवन ब्राउन के मालिकों से इस बारे में पूछताछ चल रही हैं। पुलिस के अनुसार 81 बे स्ट्रीट पर स्थित निर्माण स्थल पर यह नूस पाया गया था, जिसे सूचना मिलते ही हटा दिया गया।
Comments are closed.