जल्द ही सभी को मिलेगा अपना पसंदीदा रेस्टॉरेंट फूडï्स

कोविड-19 के मद्देनजर आगामी दिनों में रेस्टॉरेंटस ने तैयार की नई योजनाएं

टोरंटो। कोविड-19 को लेकर लगे प्रतिबंधों में छूट के साथ ही प्रचार अभियान भी आरंभ कर दिया गया, इसमें जल्द ही टोरंटो के सभी रेस्टॉरेंटस अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाएंगे। इसके अंतर्गत रेस्टॉरेंटस एक नियमों की सूची सार्वजनिक करने वाले हैं जिसमें वे अपने सभी ग्राहकों को नए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत भोजन परोसेंगे। महामारी काल में रेस्टॉरेंट की जिस टेबल पर आप खाना खाओंगे तो वहां आपको अपना नाम, फोन नंबर और ई-मेल पता छोड़ना होगा, जिससे यदि कोई भी अवांछित गतिविधि का अंदेशा हो तो आपको तुरंत इस बारे में सूचना दी जा सके। शुक्रवार को ओंटेरियो द्वारा की गई अपनी नई घोषणा के अनुसार अगले 30 दिनों में राज्य में सभी बारस व रेस्टॉरेंटस ग्राहकों को बुलाने का कार्यन्यवण आरंभ कर देगें। लेकिन इसके अलावा उन्हें इस बात के लिए भी सुनिश्चित रहना होगा कि यदि किसी भी समय पर राज्य के मेडिकल स्वास्थ्य अधिकारी या फूड इस्पेक्टर उनके स्थानों का निरीक्षण कर सकते हैं और यदि नियमों की अनदेखी पाई जाती हैं तो उस स्थान को तुरंत बंद करने का आदेश जारी किया जा सकता हैं।  इस बारे में और अधिक जानकारी उपलब्ध करवाते हुए टोरंटो पब्लिक हैल्थ प्रवक्ता विनीता दुबे ने बताया कि आपकी जानकारी बुकिंग के समय ही प्राप्त की जाएंगी जिससे यदि किसी भी आपतिक सूचना की जानकारी मिलती हैं तो आपको तुरंत सावधान किया जा सके। दुबे ने आगे कहा कि कोविड-19 के कारण स्थितियों को संभालने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिससे पिछले कुछ दिनों में राज्यों में बढ़ते केसों को पुन: नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि समान निर्देश ब्रिटीश कोलम्बिया के रेस्टॉरेंटस और बारस भी भी आवेदित होंगे। इस घोषणा के पश्चात राज्य के बारस व रेस्टॉरेंटस मालिकों के चेहरों पर प्रसन्नता लौट आई हैं। शीरा ब्लूस्टेन के संस्थापक ने कहा कि अंतत: इन बारस व रेस्टॉरेंटस के रिओपनींग की घोषणा कर दी गई, जिसके पश्चात से कई निर्देशों के पश्चात अब कुछ सीमित संख्या में चहल-पहल बढ़ाई जा सकेगी। टेबल रिजर्वेशन करवाने वालों की जानकारी केवल कोविड-19 के साथ सुनिश्चित की जाएंगी और किसी विशेष कार्य के लिए उनकी निजी जानकारी को उपयोग करना अपराध माना जाएंगा, इसके लिए ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सीमित जानकारी ही उपलब्ध करवाएं।

You might also like

Comments are closed.