प्रीजन सिस्टम की समाप्ति हेतु टोरंटो के प्रमुख स्थानों में निकाली गई मार्च
- मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित की गई मार्च रैली को शहर के प्रमुख स्थानों से निकालकर सरकार से प्रीजन सिस्टम की समाप्ति की मांग की गई
टोरंटो। सैकड़ो प्रदर्शनकारियों द्वारा शनिवार को शहर के प्रमुख स्थानों से एक मार्च निकाली गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द प्रीजन सिस्टम को समाप्त करने की मांग की। रात्रि 8 बजे आरंभ हुई इस मार्च का शीर्षक ”ए मार्च फॉर प्रीजन अबॉलीशन” रखा गया, जिसमें समाज के गलत विचारों की कैद में भी फंसे लोगों की मुक्ति की प्रार्थना की गई। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में जो साईन बोर्ड ले रखें थे उसमें साफ लिखा था कि नो जस्टिक, नो पीस, पुलिस विभाग का खंडन और ब्लैक लाईवस दे मैटर हैयर आदि से सभी को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा था। इस मार्च को शहर के 52 स्थानों पर कुछ समय के लिए रोककर मार्च को लोगों के आकर्षण में लाने का प्रयास किया गया, इस मार्च का आयोजन नॉट अनदर ब्लैक लाईफ द्वारा किया गया था, जिनका एक और उद्देश्य यहीं था कि लोगों के मन से सामाजिक कुरितीयों को हटाते हुए उन्हें आधुनिक युग से जोड़ना और समाज में नस्लीय भेदभाव को पूर्णत: मिटा देना जिससे देश और अधिक विकसित हो सके। इस मार्च के लिए सोशल मीडिया पर कई दिन पूर्व से ही प्रचार अभियान आरंभ कर दिया गया था, जिसके कारण ही इसकी सफलता हेतु सैकड़ों लोगों को एकत्र किया जा सका। मार्च में भाग लेने वाले एक प्रर्शनकारी का कहना था कि हम इस देश से संस्थागत नस्लवाद का पूर्णत: समापन करना चाहते हैं इसके लिए प्रयास जारी हैं और मुख्यत: पुलिस विभाग में फैले दुष्कृत्यों को मिटाने के लिए हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक यह खत्म नहीं हो जाता। इस मार्च की सफलता के पश्चात इसे और आगे बढ़ाने का विचार किया जा रहा हैं, अगस्त में और मार्च का आयोजन किया जा सकता हैं क्योंकि आयोजकों का मानना है कि जब तक पूरे देश में कोई भी बुराई व्याप्त हैं तो इस प्रकार की मार्च का आयोजन होता रहेगा।
Comments are closed.