किराया न देने से आ सकती है निष्कासन की बाढ़ : ओंटेरियो एनडीपी
- ओंटेरियो की प्रमुख विपक्ष पार्टी एनडीपी का मानना है कि जल्द ही राज्य सरकार को किराया संबंधी कानून में करना होगा बड़ा बदलाव नहीं तो देश में घर खाली करने वालों की संख्या असीमित हो सकती है।
टोरंटो। शहर में किरायेदारों के चैकों की देयता बढ़ती जा रही हैं जिसके कारण जल्द ही महामारी काल में एक और भारी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं, जिसके बारे में राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी एनडीपी का मानना है कि राज्य सरकार को इस बारे में जल्द ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता हैं नहीं तो जल्द ही किरायेदारों के घर खाली करने की बाढ़ आ सकती हैं जिसे संभालना सरकार के लिए कठिन हो जाएंगा। एनडीपी का मानना है कि इस आपात काल का समापन जल्द ही नहीं हो सकता, इसलिए इसका इंतजार करना केवल गंभीरता को टालना हैं, इसके लिए किराया कानून में बदलाव ही एकमात्र उद्देश्य हैं जिसके पश्चात मकानमालिकों और किरायेदारों को राहत मिल सकेगी। यद्यपि विपक्ष का यह भी कहना है कि सरकार जल्द ही नया किराया कानून पेश करने जा रही हैं, परंतु उसमें भी किसी प्रकार का कोई निष्कासन नियम बदलाव नहीं किया गया हैं जिससे मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी रहेगी, उन्होंने यह भी माना कि किरायेदारों को राहत अवश्य दी गई हैं, परंतु वे सभी लाभ दूसरे प्रकार के हैं जिनके बारे में बाद में भी सोचा जा सकता हैं। प्रीमियर की महिला प्रवक्ता का मानना है कि हमारे नए किराया कानून में कोई भी मकानमालिक अपने किरायेदारों से जबरन किराया नहीं मांग सकता, इसके लिए किरायेदार सुनिश्चित रहें, परंतु उन्हें मकानमालिक के साथ लंबे समय की देयता को चुकाने के लिए समझौते की वार्ता को अवश्य कार्यन्वित करना होगा।
Comments are closed.