ओंटेरियो वित्तीय बजट : नगर पालिका के लिए 1.6 बिलीयन डॉलर जबकि टोरंटो को टीटीसी सुधार के लिए मिलेंगे 404 मिलीयन डॉलर
ओंटेरियो। कोविड-19 महामारी काल में गहरे वित्त संकट से गुजरते हुए राज्य सरकार ने बजटीय वितरण की घोषणाएं कर दी, जहां एक ओर ओंटेरियो नगर पालिका को 4 बिलीयन डॉलर का बजट मिला हैं, जिसे चरणबद्ध तरीके से वितरित किया जाएगा और इसके पहले चरण में नगर पालिको को मिलेगा 1.6 बिलीयन डॉलर का पैकेज। इसमें केंद्र सरकार की सुरक्षित रिस्टार्ट एग्रीमेंट योजना की राहत राशि भी शामिल होगी, महामारी काल में इस समय सभी नगरपालिकाएं अत्यधिक कम राजस्व का सामना कर रही हैं। इस दशा में कुछ सामान्य राशियों से थोड़ी राहत मिलेगी, सरकारी मदद के अंतर्गत 660 मिलीयन डॉलर का पैकेज 110 नगरपालिकाओं को सुचारु रुप से चलाने और 212 मिलीयन डॉलर की घोषणा सामाजिक सेवा राहत फंड के लिए की गई। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि इस महामारी काल में सभी विभागों को प्रभावित किया जाएगा जिसमें उच्च से निम्र सभी नगरपालिकाएं शामिल होगी। केंद्र सरकार की सेफ रिस्टार्ट एग्रीमेंट के तहत राज्य को सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षात्मक सुधारों के लिए 2 बिलीयन डॉलर दिए जाएंगे, परंतु इसे टुकड़ों में मुहैया करवाया जाएगा, जिसके लिए सबसे पहले क्वीनÓस पार्क के लिए 1.22 बिलीयन डॉलर और 777 मिलीयन डॉलर औटवा को जारी होंगे, जबकि इसकी अगली किस्त में इस राशि को और अधिक करने पर विचार किया जाएगा। टोरंटो को परिवहन सुधारों के लिए 400 मिलीयन डॉलर की राहत की घोषणा हुई। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मेयर जॉन टोरी ने बताया कि परिवहन मंत्री कारोलीन मुलरोनी द्वारा 404 मिलीयन डॉलर का अनुदान परिवहन सुरक्षा बदलावों के लिए पारित किया गया है, जिससे आगामी सिटी सेवाओं को भी सुचारु रुप से चलाया जा सके और परिवहन सुधारों में भी उत्कृष्ट कार्य किया जा सके, इसके अलावा समय के साथ साथ जैसे स्थितियां सामान्य होगी इन अनुदानों में बढ़ोत्तरी होती जाएंगी और बजटीय राशि को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। महामारी काल में सभी को धैर्य और अपने उत्तम प्रदर्शन का प्रमाण देना होगा तभी विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति करते हुए इस आपदा काल से उबरने में सहयोग मिल सकेगा।
Comments are closed.